- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनियंत्रित स्कापिर्यो फ्लाई ओवर से...
अनियंत्रित स्कापिर्यो फ्लाई ओवर से से नीचे रोड पर गिरी - 3 की मृत्यु ,2 गंभीर

सिहोरा के पास आधी रात को घटित हुई घटना , चाय पीकर घर वापस लौट रहे थे सभी दोस्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आधी रात को दोस्तों के साथ चाय पीने जाना पांच लोगों को इतना भारी पड़ा कि तीन लोगों की तो जान चली गई जबकि दो जीवन मौत के बीच झूल रहे हैं । बताया गया है कि यहांं नेशनल हाईवे-30 पर मझौली बायपास पर बीती रात भीषण हादसा हो गया। देर रात डेेढ़ बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 35 फीट नीचे दूसरी ओर सड़क पर जा गिरी जिससे तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं इसमें एक की स्थिति खतरे से बाहर है, तो दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है ,इसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सिहोरा थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमनवंशी घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल स्टाफ को लेकर पहुचे । घटना स्थल पर खून की धार बह रही थी तथा स्कार्पियो में सवार 2 लोगों की गम्भीर चोटे आने से मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा 3 घायलो को 108 एम्ब्यूलेंस से शासकीय सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया । घटना के संबंध में सोनू गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 सिहोरा ने बताया कि उसकी सरावगी मौहल्ला में पान की दुकान है वह रात को शेखर ठाकुर के यहां चौक प्रोग्राम जैन धर्मशाला सिहोरा में शामिल होने आया था । रात लगभग साढ़े 12 बजे शेखर कहने लगा कि चलो मनसकरा चाय पीकर आते हैं तो वह, शेखर ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, रिंकू माली, सनी पटैल, के साथ शेखर ठाकुर की स्कार्पियो से ग्राम मनसकरा वाइपास के ढाबे में चाय पीने गये थे । चाय पीकर वापस सिहोरा आ रहे थे तब शेखर ठाकुर अपनी स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीई 8176 केा स्वयं चला रहा था आगे शेखर के पास रिंकू माली बैठा था वह एवं अखिलेश ठाकुर, सनी पटैल पीछे वाली सीट पर बैठे थे । मझौली बाइपास ब्रिज के ऊपर से होकर आते समय रात लगभग 1-30 बजे शेखर स्कार्पियो को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे स्कार्पियो अनियंत्रि होकर पुल सेे नीेचे वाली रोड पर जा गिरी जिससे उसे एवं रिंकू केा पैर, हाथ, शरीर में काफी चोटें पहुंची । शेखर ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी महावीर चैक सिहोरा तथा अखिलेश ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी अद्दू मौहल्ला सिहोरा, को सिर एवं शरीर मे गंभीर चोटें आ गयीं जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।सिहोरा अस्पताल पहुचने पर डाक्टर ने सनी पटैल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लटुआ लखनपुर को मृत घोषित कर दिया तथा रिंकूू माली को उपचार हेतु जबलपुर रेफर कर दिया है।
Created On :   8 Feb 2021 2:32 PM IST