- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आगे जा रहे ट्रक से टकराया तेज...
आगे जा रहे ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। बगदरा घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर आगे जा रहे एक ट्रक से पीछे से तेज रफ्तार आ रहा ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में जहां ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तो ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य सड़क हादसे में भी दो की मौत बतायी जा रही है।
जोरदार टक्कर में हुई चालक की मौत-
नयागांव थाना अंतर्गत बगदरा घाटी में शुक्रवार सुबह करीब भीषण हादसा सामने आया, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई। उक्त जानकारी देते हुए टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 12 एटी 5933 जेपी सीमेंट से क्लिंकर लोड कर उत्तरप्रदेश जा रहा था। इस दौरान शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जैसे ही बगदरा घाटी में पहुंचा, तभी पीछे से आए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3917 के चालक रावेन्द्र बागरी निवासी रेरूआ कला थाना नागौद ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही पीछे वाले ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्टीयरिंग पर बैठे रावेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर यूपी वाले ट्रक के चालक ने डायल 100 पर दी तो पुलिस टीम एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई। स्टीयरिंग में फंसे चालक का शव निकालने में सफलता नहीं मिली, लिहाजा क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर मृतक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना के चलते स्टेट हाइवे पर काफी देर तक आवागमन ठप रहा।
एनएच-7 पर ट्रक ने बाइक सवार को उड़ाया-
वहीं मैहर थाना अंतर्गत टमाटर मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जीतनगर निवासी राजभान कोल पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष अपने रिश्तेदार रघुवर कोल निवासी भैंसासुर के साथ बाइक पर सवार होकर गुरूवार शाम करीब साढ़े 7 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान जब दोनों लोग टमाटर मंडी इटमा में रिलायंस फैक्ट्री के पास पहुंचे, तभी कटनी की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23 सी 7374 के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए राजभान को चपेट में ले लिया, जबकि रघुवर उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला, जिसे कुछ लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया, वहीं दोनों घायलों को पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल रवाना किया, जहां डाक्टर ने राजभान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर कायमी कर ली है।
पति ने दम तोड़ा, पत्नी गंभीर-
इसके साथ ही एक अन्य हादसा बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर पहाड़ में हुआ है, जिसके संबंध में पुलिस ने बताया कि बिहराकला निवासी प्रभु दयाल श्रीवास्तव पुत्र जगदीश श्रीवास्तव 40 वर्ष, अपनी पत्नी कल्पना श्रीवास्तव 36 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर गुरूवार शाम को कहीं जा रहे थे। इस दौरान लगभग साढ़े 8 बजे जब भदनपुर पहाड़ में गुड्डू पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे, तभी ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1890 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान प्रभुदयाल ने दम तोड़ दिया। तब मैहर पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया।
Created On :   19 April 2019 8:50 PM IST