- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंडर ब्रिज - लंबाई बढ़ाकर नई लूप...
अंडर ब्रिज - लंबाई बढ़ाकर नई लूप लाइन बिछाने की तैयारी, अब ज्यादा गाडिय़ों को रोका जा सकेगा
मदन महल रेलवे स्टेशन पर फरवरी में बिछ जाएगी नई रेल लाइन, प्लेटफॉर्म की लंबाई 170 मीटर बढ़ी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । साल की शुरूआत के साथ ही पिंक स्टेशन मदन महल रेलवे स्टेशन को मॉडर्न लुक देने का काम तेज हो गया है। स्टेशन का विस्तार कर इटारसी छोर की ओर नई रेल लाइन डालने की तैयारी की जा रही है, जो मेन लूप लाइन होगी। इस लूप लाइन के बनने से बाहर से आने वाली अधिक गाडिय़ों को मदन महल रेलवे स्टेशन पर रोका जा सकेगा। नई लूप लाइन के लिए प्लेटफॉर्म नं. 1 को पीछे किया जा रहा है, जिससे जुड़े अंडर ब्रिज की लंबाई 10 मीटर बढ़ाई जा रही है, ताकि दक्षिण भारत की ओर जाने और वहाँ से आने वाली गाडिय़ों का व्यवस्थित संचालन किया जा सके। अभी तक प्लेटफॉर्म नम्बर एक की लंबाई 170 मीटर बढ़ाई जा चुकी है। माना जा रहा है कि फरवरी माह के अंतिम दौर में मदन महल अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके साथ एक नई रेल लाइन बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने अंडर ब्रिज की लंबाई बढ़ाने के लिए तीन महीने दिसम्बर से फरवरी तक ब्रिज को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि लूप लाइन ही स्टेशन की मेन लाइन होगी।
इनका कहना है
मदन महल स्टेशन पर नई रेल लाइन डालने और अंडर ब्रिज की लंबाई बढ़ाने का काम योजना के अनुसार चल रहा है। हमें उम्मीद है कि फरवरी माह के अंतिम दौर में काम पूरा हो जाएगा।
-विजय पांडे, उप-मुख्य अभियंता, निर्माण विभाग, पमरे
Created On :   2 Jan 2021 5:22 PM IST