- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रमाई आवास योजना के तहत...
रमाई आवास योजना के तहत महाराष्ट्र में बनेंगे 1 लाख 13 हजार आवास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने रमाई आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में 1 लाख 13 हजार 571 और शहरी इलाकों में 22 हजार 676 आवास (घरकुल) के निर्माण को मंजूरी दी है। सोमवार को राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता मंत्री धनंजय मुंडे ने यह जानकारी दी। सामाजिक न्याय विभाग ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है।
मुंडे ने कहा कि सरकार ने आर्थिक वर्ष 2021-22 के लिए यह मंजूरी प्रदान की है। इससे राज्य में अनुसूचित जाति और नवबौद्ध घटक के लोगों को रमाई आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। अनुसूचित जाति और नवबौद्ध समूह के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खुद के घर का सपना साकार हो सकेगा। मुंडे ने कहा कि हर पात्र परिवार को रमाई आवास योजना का लाभ देने का प्रयास है। भविष्य में आवास निर्माण के लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा। इस योजना के लिए निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी।
विभागवार आवास को मिली मजूरी
• नागपुर विभाग के ग्रमीण इलाकों में 11677 और शहरी इलाकों में 2987 आवास का निर्माण होगा।
• औरंगाबाद विभाग के ग्रामीण इलाकों में 30116 और शहरी इलाकों में 7565 आवास निर्माण को मंजूरी मिली है।
• लातूर विभाग के ग्रामीण इलाकों में 24274 और शहरों हिस्सों में 2770 आवास बनाए जाएंगे।
• अमरावती विभाग के ग्रामीण इलाकों में 21978 और शहरों में 3210 आवास का निर्माण होगा।
• नाशिक विभाग के ग्रामीण इलाकों में 14864 और शहरी इलाकों में 346 आवास बनाने को मंजूरी प्रदान की गई है।
• पुणे विभाग के ग्रामीण इलाकों में 8720 और शहरी इलाकों में 5792 आवास का निर्माण होगा।
• मुंबई विभाग के ग्रामीण इलाकों में 1942 और शहरों में 86 आवास के निर्माण को मंजूरी मिली है।
Created On :   29 Nov 2021 8:18 PM IST