- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- किसान आंदोलन के खिलाफ बीजेपी आईटी...
किसान आंदोलन के खिलाफ बीजेपी आईटी सेल के दबाव में आकर जानीमानी हस्तियों ने किए थे ट्वीट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय हस्तियों के ट्वीट की जांच की मांग करने वाले प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने दावा किया है कि दबाव डाल कर इन सेलिब्रेटी से ट्वीट कराए गए थे। सावंत ने मंगलवार को कहा कि पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि भाजपा के आईटी सेल से जुड़े 12 लोगों का इसमें हाथ था। सावंत ने कहा कि इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। किसान आंदोलन के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट पर एतराज जताते हुए भारत रत्न लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल सहित कई जानीमानी भारतीय हस्तियों ने ट्वीट किए थे।
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इसकी शिकायत राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से किए जाने के बाद उन्होंने जांच का एलान किया था। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कई दिनों पहले भाजपा के दबाव में भारतीय हस्तियों द्वारा ट्वीट करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसी हस्ती ने मेरे आरोपों का खंडन नहीं किया। किसी ने भी यह दावा नहीं किया कि ट्वीट उन्हीं के थे और ट्वीट में कहे गए विचार उनके ही थे। सावंत ने कहा कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है कि मैंने देश की जानीमानी हस्तियों के खिलाफ जांच की मांग की है।
Created On :   16 Feb 2021 6:38 PM IST