राज्य सहकारी परिषद के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा

Under the provisions - status of Minister of State to President of the State Cooperative Council
राज्य सहकारी परिषद के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा
प्रावधानों के तहत राज्य सहकारी परिषद के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य सहकारी परिषद के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर को राज्य मंत्री पद का दर्जा बहाल किया है। बुधवार को सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके पहले सरकार ने बीते 6 अगस्त को बैंकिंग विशेषज्ञ अनास्कर को राज्य सहकारी परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया था। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए गई है। अब सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधियनिम 1960 के प्रावधानों के तहत राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। 

कृषि शिक्षा की नई नीति के लिए समिति में बदलाव 

दोपाली स्थिति बालासाहब सांवत कोंकण कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षा समन्वय समिति के निदेशक डॉ. एस एस नारखेडे राज्य सरकार की नई कृषि शिक्षा नीति बनाने के लिए गठित समिति के सदस्य सचिव होंगे। बुधवार को कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शिक्षा नीति समिति के सदस्य सचिव रहे अहमदनगर के राहुरी स्थित महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षा समन्वय समिति के निदेशक डॉ. ए एल फरांदे सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके लिए उनके जगह पर नारखेडे की नियुक्ति की गई है। जबकि फरांदे को अब समिति में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके पहले सरकार ने कृषि शिक्षा के लिए नई नीति बनाने के लिए पूर्व कुलपति डॉ. एस एन पुरी की अध्यक्षता में विशषेज्ञ समिति गठित की थी। 

Created On :   29 Sept 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story