अनुचित लाभ उठाने वालों से कंडक्टर परेशान, महामंडल की एसटी टिकट सुविधा के बावजूद बोगस कार्ड धारक बने सिरदर्द
डिजिटल डेस्क, रिसोड़, सतीश मांदले| राज्यशासन ने महामंडल की एसटी बसों के तिकिट किराए मंे दिव्यांग, वरिष्ठ नागरीक, स्वतंत्रता सेनानी, शासन पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक तो अब महिलाओं को 50 प्रतिशत सुविधा दी है । लेकिन इसके बावजुद 50 वर्ष आयूवर्ग के अनेक नागरिक आधारकार्ड पर बोगस जन्मतारीख दिखाकर तिकीट किराए में सुविधा का गैरफायदा उठा रहे है, जिससे वाहक और चालकों का सरदर्द बढ़ गया है । महामंडन की यात्री एसटी बसों मंे विविध प्रकार की सुविधा दी गई है जिससे अनेकों की यात्रा पर होनेवाले खर्च में कटौती हुई है । लेकिन वरिष्ठ नागरिक सुविधा के लिए 40 से 50 वर्ष आयूवर्ग के अनेक नागरिक आधार कार्ड की बोगस प्रती पर अपनी आयू 75 वर्ष की दिखा रहे है । विशेष रुप से वाहकों को समझते देर नही लगती की सम्बंधित व्यक्ति 40 से 50 वर्ष आयुवर्ग का है । लेकिन इसके बावजुद सामने का व्यक्ती आधारकार्ड पर उम्र देखने की बात कहता है, जिस पर वाहक द्वारा थोडा भी संदेह निर्माण करने पर यात्रियों द्वारा सीधे असभ्य व्यवहार किए जाने के मामले होते है । इस कारण वाहक-चालक त्रस्त नज़र आते है । ऐसे बोगस मामलों पर तत्काल अंकुश लगाना आवश्यक है क्योंकी जो नागरिक पुरा तिकीट निकालते है उन्हें भी एसटी बस में बैठने के लिए जगह नही मिलती । इस कारण महामंडल की एसटी बसों में तिकिट सुविधा का लाभा होने की बजाए नुकसान ही होने की चर्चा है ।
कौन बनाता है डुप्लिकेट आधार कार्ड ?
महामंडल की यात्री एसटी बसों मंे तिकिट किराए में सुविधा प्राप्त करने के लिए मतदान कार्ड, आधार कार्ड का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है । सुविधा का लाभ लेने के लिए आधारकार्ड अथवा मतदान कार्ड की डुप्लीकेट प्रत किसी एजेंट के माध्यम से किसी भी झेराक्स केंद्र पर मात्र 200 रुपए में उपलब्ध होती है । यात्री अधिकतर यात्री के लिए आधार अथवा मतदानकार्ड की डुप्लिकेट प्रती का उपयोग करते है क्योंकि वाहक द्वारा कार्ड ज़प्त किया जाता है तो वह डुप्लीकेट होने से नो टेंशन होने की बात यात्री कहते नज़र आते है।
Created On :   22 March 2023 4:02 PM IST