मुकदमा हारने से दुखी शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, मां के खिलाफ दायर मुकदमे में हारा बेटा 

Unhappy after losing the case, the man attempted suicide, the son lost in the case filed against the mother
मुकदमा हारने से दुखी शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, मां के खिलाफ दायर मुकदमे में हारा बेटा 
हाईकोर्ट कक्ष मुकदमा हारने से दुखी शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, मां के खिलाफ दायर मुकदमे में हारा बेटा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संपति के विवाद से जुड़ा मुकदमा हार जाने के बाद एक 55 साल के शख्स ने शुक्रवार को बांबे हाईकोर्ट में एक कोर्ट कक्ष के भीतर कटर के जरिए अपने हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उस शख्स की बगल में खड़े एक वकील और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता के चलते कोर्ट में अनहोनी घटना टल गई। यह घटना न्यायमूर्ति पीडी नाईक के कोर्ट में कक्ष में दोपहर एक बजे के करीब घटी। इससे पहले न्यायमूर्ति ने सीनियर सिटीजन अधिनियम के तहत चल रहे मुकदमें में इस व्यक्ति को अपनी मां का घर खाली करने का निर्देश दिया था। इस शख्स का नाम तुषार शिंदे बताया गया हैं। कोर्ट में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जैसे ही न्यायमूर्ति ने अपना फैसला सुनाया। उसके कुछ देर बाद शख्स ने अपने पैंट की जेब से कटर निकाला और अपनी कलाई काटने की कोशिश की। पुलिस शिंदे को अपनी हिरासत में लेकर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस स्टेशन में शख्स के घरवालों को बुलाया गया और फिर उसे छोड़ दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी काफी समय से चल रहे मुकदमे के चलते अवसाद में था। 

चाकू लेकर कोर्ट कक्ष में कैसे पहुंचा शख्स

गौरतलब हैं कि हाईकोर्ट में करीब दो माह से सभी प्रवेश द्वार पर लगी मेटल डिटेक्टर मशीने बंद हैं। संभवतः इसी वजह से वह शख्स असानी से अपने जेब में कटर (चाकू) लेकर कोर्ट के भीतर जाने में सफल हुआ है। मेटल डिटेक्टर मशीन बंद होने के चलते कोर्ट की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। 

 

Created On :   17 Jun 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story