पति की मौत से दु:खी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Unhappy over husbands death, newlyweds commit suicide by hanging
पति की मौत से दु:खी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पति की मौत से दु:खी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कामताटोला निवासी नवविवाहिता ने पति की मौत से दु:खी होकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू विश्वकर्मा पति स्व. सूरज विश्वकर्मा 24 वर्ष, ने गुरूवार सुबह तकरीबन 7 बजे घर में ही दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर जब काफी देर तक महिला कमरे से नहीं निकली तो परिजनों को संदेह हुआ, लिहाजा आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया पर जवाब नहीं मिला, तब किसी तरह झांककर अंदर देखा तो सोनू की लाश फंदे पर लटकती मिली, जिस पर चाचा ससुर संजय विश्वकर्मा ने यह खबर डॉयल 100 के जरिए थाने में दी गई तो बीट इंचार्ज ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करने के पश्चात शव को फंदे से उतरवाया और जिला अस्पताल ले गए। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाते हुए शव सुपुर्द कर दिया गया। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
4 माह पूर्व हुआ था विवाह —-
सोनू की शादी 3 अप्रैल को सूरज के साथ हुई थी, उसका मायका रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बरौं गांव में है। एक सप्ताह पूर्व वह अपने पति के साथ मायके गई थी, जहां से सोमवार को बिरसिंहपुर में दर्शन करने आई और फिर पति के साथ ही बड़ी बहन की ससुराल बड़वानी-रीवा चली गई। वहां पर 3 अगस्त को कुएं पर नहाते समय सूरज की पानी में डूबने से मौत हो गई। उसकी लाश बुधवार को सतना लाई गई, तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजन प्रयागराज चले गए।  उधर पति की मौत से दुखी नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
 

Created On :   6 Aug 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story