यात्री प्रतीक्षालय के सामने सो रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला - मौत 

Unidentified vehicle crushed two young men sleeping in front of passenger waiting room - Death
यात्री प्रतीक्षालय के सामने सो रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला - मौत 
यात्री प्रतीक्षालय के सामने सो रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला - मौत 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । खितौला थाना अंतर्गत घाट सिमरिया बाईपास रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के सामने दो युवको सोते समय किसी अज्ञात वाहन ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया । घटना रात की प्रतीत होती है पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज घाट सिमरिया हाईवे रोड यात्री प्रतीक्षालय के पास दो व्यक्तियों के शव पड़े होने की सूचना पर  पहुची पुलिस को हरिओम बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी लखराम मौहल्ला ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है आज सुवह लगभग 6 बजे वाइ्रपास रोड घाटसिमरिया हाइ्र्रवे तरफ घूमने के लिये पैदल जा रहा था तभी   सड़क किनारे 02 अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े हुये दिखे।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी खितौला एवं एसडीओपी सिहोरा तत्काल मौके पर पहुंचे । दोनों मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये , दोनो के पास आधार कार्ड उनके जेब में मिले , आधार कार्ड के अनुसार मृतकों की कंछेदी लाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष एवं दुर्गा प्रसाद बर्मन उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अजवाईन अजमेन संतनगर जिला सतना के रूप मे हुई हैै। पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों लगभग डेढ-दो माह पहले गॉव से मजदूरी करने के लिये निकले थे, दुर्गा प्रसाद बर्मन टैक्टर चलाना जानता था, ।प्रथम दृष्टया रात्रि में रोड किनारे सोते समय किसी अज्ञात वाहन के द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सिर मे टक्कर मारने से दोनों की मृत्यु होना पाया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर पहुंची स्नस्रु की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटित हुई घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
 

Created On :   25 Nov 2020 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story