- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अधिकारियों पर बरस पड़ी केंद्रीय...
अधिकारियों पर बरस पड़ी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री पवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोल्हापुर में कोरोना के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा न मिलने से नाराज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरस पड़ीं। रविवार को कोल्हापुर में पवार ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। पवार ने कहा कि यदि मरीजों के इलाज के लिए नागरिकों के सामने आंदोलन करने की नौबत आ रही होगी तो मैं सहन नहीं करूंगी। पवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदार टाल रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग सेवा देने के लिए नागरिकों के प्रति जवाबदेह है। पवार ने कहा कि कोरोना काल शुरू होने के बाद से दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जरूरत पड़ने पर रात को दो-तीन बजे कार्यालय में आते हैं। राज्य में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। फिर भी मरीजों के परिजनों से इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। यदि कर्मचारी कम पड़ रहे हैं तो ठेके पर भर्ती की जाए। राज्य सरकार के पास कर्मचारियों की ठेके पर भर्ती करने का अधिकार है। इस दौरान मीडिया के बातचीत में पवार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि बार-बार परीक्षा पेपर लीक होने के मामला सामना आता रहा तो केंद्र सरकार इस पर अवश्य हस्तक्षेप करेगी।
Created On :   26 Dec 2021 6:58 PM IST