केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ. प्रदीप को किया सम्मानित

Union Minister Ramdas Athawale honored to Dr. Pradeep
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ. प्रदीप को किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ. प्रदीप को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञ और स्टेम सेल शोधकर्ता डॉ. प्रदीप महाजन को शास्त्री भवन स्थित मंत्रालय में सम्मानित किया। डॉ. प्रदीप महाजन ने सेरेब्रल पाल्सी(मस्तिष्क पक्षाघात) के इलाज के लिए स्टेम सेल्स थेरेपी के जरिए हालिया प्रगति के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।

 पक्षाघात के इलाज के लिए स्टेम सेल्स थेरेपी के लिए डॉ. प्रदीप महाजन को मिला है सम्मान

डॉक्टर प्रदीप महाजन को यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा यूरोपियन जीएचपी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। श्री आठवले ने कहा कि डॉ. प्रदीप महाजन ने भारतीय चिकित्सा क्षेत्र को नई ऊंचाई दी है। सेलुलर थेरेपी और रिजेनरेटिव मेडिसिन का इस्तेमाल शरीर में कोशिकाओं में समस्या के मूल कारण को जानने और उसे खत्म करने पर केंद्रित है। डॉ. प्रदीप महाजन एक अनुभवी स्वास्थ्य विशेषज्ञ और स्टेम शोधकर्ता हैं। डॉ. प्रदीप महाजन ऑस्ट्रिया की वियना यूनिवर्सिटी से शिक्षित हैं।

Created On :   24 Jun 2021 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story