केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने विपक्ष को आड़े हाँथ लिया ,कहा वह सदन में चर्चा करना नही चाहता

जबलपुर में आज जन अशीर्वाद यात्रा  केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने विपक्ष को आड़े हाँथ लिया ,कहा वह सदन में चर्चा करना नही चाहता

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  केंद्रीय मंत्री ने संसद में हंगामे करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा राज्यसभा में इतना अमर्यादित व्यवहार किया कि जिसके चलते  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोंदी नए मंत्रियो का सदन में परिचय तक नहीं करा सके । उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में कहा कि जनता के बीच मे जिस तरह से जा रहे है,जनता जिस उत्साह से आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने आ रही है उससे भाजपा सरकार की लोकप्रियता साफ नजर आती है । आपने कहा कि अलग अलग वर्गों की भावनाओ का सम्मान करने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है ।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पेगासस जासूसी मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी  हम चर्चा करने तैयार रहे ,और आज भी है,विपक्ष चर्चा करना नही चाहता है,विपक्ष का एक ही एजेंडा न काम करना है और न काम करने देना है ।इसके बाद केन्द्रीय मंत्री खटीक भाजपा कार्यालय पहुंचे।भारतीय जनता पार्टी  द्वारा आयोजित जन अशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ के पूर्व भारतीय जनता पार्टी रानीताल स्थित कार्यालय में  शनिवार को दोपहर 12 बजे आयुर्वेदिक काढ़ा से तोलकर तुला दान किया गया ।
भास्कर के अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री ने सदर स्थित शहीद पार्क के समीप किया पौधारोपण । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक के साथ सांसद एवं विधायक गण भी उपस्थित थे ।
 

Created On :   28 Aug 2021 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story