रैश ड्राइविंग के खिलाफ अनोखी मुहिम : बहरूपिया बनकर लापरवाह चालकों को दबोच रही पुलिस

Unique campaign against rash driving: Police arresting Reckless drivers
रैश ड्राइविंग के खिलाफ अनोखी मुहिम : बहरूपिया बनकर लापरवाह चालकों को दबोच रही पुलिस
रैश ड्राइविंग के खिलाफ अनोखी मुहिम : बहरूपिया बनकर लापरवाह चालकों को दबोच रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सड़कों पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए ठाणे ग्रामीण पुलिस ने एक नई तरकीब अपनाई है। पुलिसकर्मी अब भेष बदलकर चौराहों और सड़कों किनारे तैनात रहते हैं और अपराध करने और नियम तोड़ने पर तुरंत लोगों को दबोच लेते हैं। लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिसवाले साधू, किन्नर और भिखारी के भेष में लोगों पर नजर रखते हैं। मीरा भायंदर इलाके में आला अधिकारियों को झपटमारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने की काफी शिकायतें आ रही थी। लेकिन पुलिस की परेशानी यह थी कि वर्दी पहनकर खड़े होने के बाद अपराधी सतर्क हो जाते थे। कई बाद बचकर भागने के चक्कर में वे हादसे का शिकार होते थे जिससे उनके साथ दूसरों की भी जान को खतरा होता था। इसीलिए नवघर पुलिस ने एक नई तरकीब अपनाई। इसके तहत पुलिसवालों को अलग-अलग भेष में सड़क किनारे तैनात किया जाने लगा।

50 से ज्यादा युवकों पर कार्रवाई

इसके बाद पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 50 से ज्यादा ऐसे युवकों पर कार्रवाई की जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। सीनियर इंस्पेक्टर राम भालसिंह के मुताबिक यह मुहिम खासतौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर खुद की और दूसरो की जान खतरे में डालने वाले युवकों पर शिकंजा कसने के लिए चलाई जा रही है। ऐसे युवक पुलिसवालों को वर्दी में देखकर और तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करते हैं जबकि भेष बदलकर पुलिसवाले उन्हें आसानी से दबोच लेते हैं। इन युवकों से सिर्फ जुर्माना नहीं वसूला जाता उनके अभिभावकों को बुलाकर हम उनकी हरकतों की जानकारी देते हैं। साथ ही यह बताते हैं कि यह हरकत उनकी और दूसरों की जिंदगी के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है।  
 

Created On :   4 March 2019 2:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story