- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि में अनोखी पहल - कुलपति से...
रादुविवि में अनोखी पहल - कुलपति से लेकर चपरासी तक साइकिल से आएँगे दफ्तर
कार्बन उत्सर्जन को रोकने विवि को माह में हर दूसरे शनिवार को ग्रीन जोन बनाने का लिया गया फैसला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रादुविवि परिसर में कार्बन उत्सर्जन को रोकने हर माह के दूसरे शनिवार को ग्रीन जोन बनाने का फैसला विवि प्रशासन ने लिया है। उस दिन कुलपति के अलावा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सभी छात्रों को सिर्फ साइकिल से ही आना होगा। साइकिल के अलावा ईंधन से चलने वाले हर एक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई वाहन से आता भी है तो विवि परिसर से आधा किलोमीटर दूर उसे पार्क करना होगा। कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने यह फैसला प्राध्यापकों व अधिकारियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में लिया है। उन्होंने बताया कि विवि परिसर में कार्बन उत्सर्जन को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो. मिश्र ने यह बैठक आयोजित कराई और कार्बन फ्री कैम्पस बनाने का निर्णय लिया। अधिकांश कर्मचारी व प्राध्यापक विवि परिसर में ही निवास करते हैं, उन्हें साइकिल से या पैदल ही आना पड़ेगा। वहीं जो अधिकारी या कर्मचारी दूर से आते हैं, उनको राहत देते हुए विवि प्रशासन ने उन्हें वाहनों से आने की छूट तो दी है, लेकिन उन्हें अपने वाहन बीपीएड विभाग के खाली मैदान में पार्क करने होंगे। यह भी तय हुआ है कि विवि परिसर में प्रदूषण फैलाने वाले किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Created On :   22 Jan 2021 2:04 PM IST