- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- संत प्रेमानंद पर दूसरी बार हुआ...
संत प्रेमानंद पर दूसरी बार हुआ हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
डिजिटल डेस्क सिवनी। लखनादौन थाना सीमा के मठघोघरा में एक संत प्रेमानंद को पर दो लोगों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें जबलपुर रेफर किया गया फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर पर दो लोगों पर धारा 294,323,506,34 का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। संत पर यह दूसरी बार हमला हुआ है।
ये है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतना निवासी प्रेमानंद बाबा मठघोघरा आश्रम में काफी समय से रहकर तपस्या कर रहे हैं।26 अक्टूबर को सीताराम दुबे और उसका एक साथी धूमा के उकारपार निवासी धनीराम गौंड आया और संत पर हमला कर दिया। मारपीट में संत को गंभीर चोट आई जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया। चूंकि इस बीच उनकी हालत ठीक नहीं होने के कारण वे पुलिस को शिकायत नहीं कर पाए। बाद में 14 नवंबर को शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई।रिपोट्र में बताया गया है कि पिछले 16 साल से उक्त स्थान पर निवास कर पूजन अर्चन कर साधनारत हैं ।मूलत: धारकुंडी जिला सतना के निवासी उक्त संत बाल्यावस्था से ही ब्रहम्चर्य धारण कर साधना में लगे हुए हैं और उक्त स्थान पर अकेले ही रहते हैं । उनके अकेलेपन का ही फयदा उठाया और घटना दिवस को एक राय होकर संत प्रेमानंद को गंभीर रूप से आहत कर दिया । पुलिस ने धारा 294,323,506,34 का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दूसरी बार हुआ हमला
संत प्रेमानंद बाबा ने बताया कि उन पर यह दूसरी बार हमला हुआ है। इससे पहले 4 फरवरी 2009 को आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल किया था। इस घटना को संत काफी आहत हैं और उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर लखनादौन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।क्षेत्र के सभी संत व संत समाज जबलपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को एक ज्ञापन प्रेषित कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   15 Nov 2017 6:45 PM IST