- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,...
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत - देवगांव मार्ग पर खेर माता मढिय़ा के समीप हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क कटनी/रीठी । मोटरसाइकिल से कटनी जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। रीठी थानांतर्गत देवगांव मार्ग पर खेरमाता मढिय़ा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दिया। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम
के लिए भेजा। किस्त जमा करने जा रहे थे पिता-पुत्र जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पटेहरा निवासी धूरे लोधी (58) अपने पुत्र राजा लोधी (38) के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर ट्रैक्टर की किस्त जमा करने मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे कटनी जा रहे थे। जब बाइक सवार रीठी व देवरीफाटक के बीच खेर माता के समीप से गुजर रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
हादसे में पिता-पुत्र ने गवांई जान
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सोनी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया था जिस दौरान पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए थे। राहगीरों द्वारा घायलों को रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने राजा लोधी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गहन उपचार के लिए धूरे लोधी जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का शवपरीक्षण कराने उपरंात मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना कारित करने वाले आरोपी वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।
Created On :   30 Jun 2021 2:34 PM IST