- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बकिया बांध में मिला अज्ञात युवक का...
बकिया बांध में मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बकिया बांध में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह घटवेलवा के ग्रामीणों ने बांध के पानी में एक लाश उतराते देखकर डॉयल 100 पर खबर दी, जहां से थाने को सूचना भेजी गई। लिहाजा उपनिरीक्षक राजेन्द्र तिवारी अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और तफ्तीश में जुट गए। गांव वालों और स्थानीय मछुआरे की मदद से नाव के जरिए लाश को बाहर लाया गया, मगर वहां मौजूद ग्रामीण उसकी शिनाख्त नहीं कर पाए। ऐसे में पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरचुरी भेज दिया गया।
3 दिन पूर्व मौत का संदेह —
पुलिस के मुताबिक अज्ञात युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष और कद-काठी औसत है। लाश 2 से 3 दिन पुरानी हो सकती है। शरीर की चमड़ी निकल चुकी है, हालांकि ऊपरी तौर पर कोई घाव या चोट के निशान नहीं पाए गए। मृतक के शरीर में काले रंग की टीशर्ट और लोवर के अलावा अंडरवियर थी, जिसकी तलाशी लेने पर पहचान का कोई प्रमाण नहीं मिला। इस संबंध में जिले के सभी थानों और पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी फोटो भेजकर शिनाख्त में मदद मांगी गई है। बताया गया है कि घटवेलवा की तरफ से लाश को मेन रोड तक लाने के लिए 3 किलोमीटर की पदयात्रा करनी पड़ी।
Created On :   1 Aug 2021 5:05 PM IST