लॉक जैसा अनलॉक - फुटकर किराना, सर्विस सेक्टर को छूट, घने क्षेत्रों में रहेगी टोटल पाबंदी

Unlock like lock - retail grocery, exemption to service sector, total ban will remain in dense areas
लॉक जैसा अनलॉक - फुटकर किराना, सर्विस सेक्टर को छूट, घने क्षेत्रों में रहेगी टोटल पाबंदी
लॉक जैसा अनलॉक - फुटकर किराना, सर्विस सेक्टर को छूट, घने क्षेत्रों में रहेगी टोटल पाबंदी

8 जून की सुबह तक प्रभावी रहेगी यह व्यवस्था
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 52 दिनों के बाद शहर को ढील देने का वक्त तो आया लेकिन अनलॉक में दी जाने वाली रियायतें बेहद सीमित रहीं। फुटकर किराना व्यापार को पूरी तरह छूट दी गई है, सर्विस सेक्टर को भी रियायतें मिली हैं, लेकिन घनी आबादी वाले क्षेत्रों को अभी लॉकडाउन से कोई रियायत नहीं मिल सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी सेक्टर खोलने के आदेश दिए गए हैं।  अनलॉक को लेकर तीन दिन से चल रही संशय की स्थिति आदेश आने के बाद भी बनी रही। दरअसल, आदेश में कहा गया कि घनी आबादी क्षेत्र में अनलॉक नहीं होगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि घनी आबादी में कौन-कौन  से क्षेत्र शामिल  माने गए हैं। हालाँकि यहाँ भी व्हीकल मैकेनिक, रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल्स, गैस चूल्हा, सड़क किराने जूता चप्पल सुधारने की दुकानें खोली जा सकेंगी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आगामी 8 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए यह आदेश जारी किए हैं। जिन प्रतिष्ठानों को राहत दी गई है वे शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे। 
 

Created On :   1 Jun 2021 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story