- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनलॉक : व्यापारियों ने कहा- दुकानें...
अनलॉक : व्यापारियों ने कहा- दुकानें खोलने के समय में न हो कटौती
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर रही है इसमें व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जाये वे कोविड-19 के लिये तय प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे और हर नियम को मानेंगे लेकिन दुकानें खोलने का समय कम न किया जाये। यह सुझाव कोतवाली थाना में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने दिये। बैठक में एसडीएम ऋषभ जैन, एडिशनल एसपी रोहित काशवानी, सीएसपी दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे। इस दौरान जबलपुर रिटेल रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, जबलपुर थोक वस्त्र व्यापारी संघ, लार्डगंज व्यापारी संघ, मेन रोड गंजीपुरा व्यापारी संघ, जबलपुर बेंगल व्यापारी संघ, मछरहाई व्यापारी संघ, नार्मल स्कूल रोड व्यापारी संघ गंजीपुरा व्यापारी संघ, कोतवाली व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
1 हफ्ते के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने आने वाले दिनों में सभी व्यवसाय को एक सप्ताह के लिए प्रयोगात्मक तौर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खोलने का सुझाव दिया है। चेंबर के रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, चेंबर के हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज गढ़ावाल, अखिल मिश्रा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में गाड़ी खाली करना या लोड करने की अनुमति शाम 8 बजे तक की होनी चाहिए। अनाज फल एवं सब्जी मंडी सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक खोली जानी चाहिए। चेंबर के का कहना है कि जीएसटी रिटर्न में रियायत, नगर निगम की संपत्ति एवं अन्य करों में छूट, बिजली के मिनिमम चार्ज में छूट व अन्य विषयों पर अपनी माँग संबंधित विभागों से की है। चेंबर ने सभी व्यापारियों से कहा है कि व्यापार को पुन: चालू करने हेतु प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाती है, उसका पूर्ण सख्ती से पालन करें ताकि हम एवं शहर के आमजन पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें।
Created On :   31 May 2021 3:58 PM IST