- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनलॉक - अब शहर में होटल-रेस्टॉरेंट...
अनलॉक - अब शहर में होटल-रेस्टॉरेंट सैलून के साथ खुल सकेंगी सभी दुकानें
कलेक्टर ने जारी किया आदेश; प्रोटोकॉल टूटा तो दुकानदार-ग्राहक दोनों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो महीने से ज्यादा का वक्त बीतने और कोरोना संक्रमण कम होने से अब जिले में सभी दुकानें और बाजारों को खोलने की परमीशन जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दे दी है। कोरोना कफ्र्यू में दी गई छूटों के संबंध में रविवार को जारी हुए संशोधित आदेश में अब एक दिन लेफ्ट और एक दिन राइट साइड की दुकानें खोलने का आदेश निरस्त करते हुए सैलून, मिठाई सहित सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान सोमवार से सुबह से शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे। इसी तरह होटल, रेस्टॉरेंट, ढाबा, भोजनालय, खान-पान की दुकानों को भी बैठक क्षमता के पचास फीसदी तक रात्रि 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं मॉल, सिनेमा हॉल और पार्क अभी भी बंद रहेंगे। वहीं शादी समारोह में अब 40 लोग शामिल हो सकेंगे।
क्षेत्र में अधिकारी करेंगे निगरानी
होटल, भोजनालय, ढाबा, खान-पान की दुकानें, रेस्टॉरेंट को दी गई छूट के अनुसार व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के तहसीलदार, पुलिस अधिकारी एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों व व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों की रहेगी। इसका सुपर विजन एडीएम, नगर निगम आयुक्त एवं एएसपी करेंगे। अगर कहीं भी कोविड के लिये तय प्रोटोकॉल टूटता है तो दुकानदार एवं ग्राहक दोनों पर कार्रवाई की जायेगी।
इन पर रहेगी पाबंदी
तीसरी लहर की संभावना है इसलिये कलेक्टर ने लोगों से सावधानी और सतर्कता की बात कही है। उन्होंने कहा अनलॉक को लेकर प्रदेश की गाइड लाउन के अनुसार फिर से आदेश जारी किए जाएंगे। अभी राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस-जलसे, भीड़ वाली गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। स्कूल-कॉलेज, खेलकूद, स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा।
सीएम ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार की दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान बाजार खोलने की रणनीति के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सीएम ने कहा कि 15 जून को अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जायेगी। सीएम ने कहा कि अभी भी सावधानी की बहुत जरूरत है। वीसी में संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, आईजी बीएस चौहान, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रदीप कसार व कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विधायक अशोक रोहाणी, विनय सक्सेना, संजय यादव सहित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर राजेश बाथम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
व्यापार के दौरान रखें सावधानी
महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए अपना व्यापार-व्यवसाय करने की अपील की है। व्यापारियों से कार्य के दौरान मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए भी कहा गया है। अपील करने वालों में चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव शामिल हैं।
Created On :   14 Jun 2021 3:54 PM IST