अनलाँक संडे - गुलजार रहा बाजार , कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी 

अनलाँक संडे - गुलजार रहा बाजार , कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लगभग तीन माह बाद आज रविवार को पूरा बाजार खुला रहा और लोगों ने जकमर खरीददारी भी की । दुकानदारों में भी काफी उत्साह देखा गया । कोरोना काल की दूसरी लहर के बाद हुए लाँकडाउन में प्रति रविार को संपूर्ण लाँकडाउन रहता था जिससे आज लोगोंं को छुटकारा मिल गया किंतु इस बीच यह भी देखने मिला कि कोरोना के प्रोटोकाल की काफी अनदेखी की जाताी रही । दो गज की दूरी तो कहीं कहीं ही  देखने मिली जबकि कई चेहरों से मास्क भी गायब रहा । व्यापारियों का कहना है कि आज तीन माह बाद बाजार का माहौल बिल्कुल अलग है, जिसके कारण हम सभी में हर्ष है। वहीं जिला प्रशासन की टीम भी कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए मॉनीटरिंग करती नजर आयी। 
 

Created On :   27 Jun 2021 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story