यूपी के बदमाश सतना में कर रहे थे चैन स्नेचिंग -1 गिरफ्तार, बाइक बरामद, 4 वारदातों का खुलासा

UP crooks were doing chain snatching-1 arrested in Satna, bike recovered, 4 incidents revealed
यूपी के बदमाश सतना में कर रहे थे चैन स्नेचिंग -1 गिरफ्तार, बाइक बरामद, 4 वारदातों का खुलासा
यूपी के बदमाश सतना में कर रहे थे चैन स्नेचिंग -1 गिरफ्तार, बाइक बरामद, 4 वारदातों का खुलासा

डिजिटल डेस्क सतना। शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को यूपी के शातिर बदमाश अंजाम दे रहे थे। इस बात का खुलासा कोलगवां पुलिस ने एक आरोपी को पकडऩे के बाद किया है, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर बस स्टैंड, भरहुत नगर, मुख्त्यारगंज और राजेन्द्र नगर में महिला से चेन छीनी थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 नवम्बर को शाम करीब 5 बजे अनामिका सरकार पति मानस कुमार मिस्त्री निवासी दीवानबाड़ा थाना रांझी जिला जबलपुर हाल भरहुत नगर अपनी बिल्डिंग के बाहर टहल रही थी। तभी बाइक पर 2 लड़के आए, जिनमें से एक ने नीचे उतरकर उनके गले से सोने की चेन छीनने के लिए झपट्टा मारा तो महिला ने शोर मचा दिया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए, तब बदमाश चेन छोड़कर भाग निकले। अनामिका ने अगले दिन शिकायत की तो धारा 393 का मुकदमा पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। 20 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि भरहुत नगर में चेन स्नेचिंग की कोशिश करने वाला एक बदमाश बस स्टैंड में खड़ा है, तब टीआई मोहित सक्सेना ने टीम भेजकर संदिग्द्ध को पकड़वा लिया जिसने पूछताछ में अपना नाम सूरज निषाद (मकवाना) पुत्र श्यामसुंदर 28 वर्ष निवासी बिठूर रोड कालोनी जिला कानपुर उत्तरप्रदेश बताते हुए जुर्म स्वीकार कर लिया और अपने साथी राजकुमार उर्फ अजय सिंह चौहान पुत्र रामजी लाल 35 वर्ष निवासी सिरपुरा, काशीराम कालोनी जिला कासगंज यूपी के साथ मिलकर कई वारदात करने का खुलासा किया। आरोपी से काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की गई। 
ये हैं मामले
शातिर बदमाशों ने 10 जुलाई 19 को पुष्पांजलि कालोनी के पास एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी। इसी प्रकार 14 नवम्बर 19 को शाम करीब 4 बजे राजेन्द्र नगर गली नंबर 10 निवासी सुमित्रा सिंह पति स्वर्गीय हनुमंत सिंह श्रीनेत 75 वर्ष की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। इन बदमाशों ने 30 दिसम्बर 2018 को कुलगढ़ी के पास आभूषण दुकानदार रामनरेश सोनी पुत्र सियाशरण निवासी मानिकपुर थाना नागौद का  सोने-चांदी के गहने व नगदी से भरा बैग लूट लिया था। आरोपी के कब्जे से सुमित्रा सिंह की चेन भी बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली के एसआई केएन मिश्रा, एएसआई अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक शशिकांत पयासी, आरक्षक वाजिद खान, बृजेन्द्र पांडेय, शिवेन्द्र शुक्ला और रामभान तिवारी के अलावा कोलगवां थाने के एएसआई भीमसेन उपाध्याय, प्रधान आरक्षक देवनारायण उपाध्याय, आरक्षक कमलाकर सिंह, प्रवीण तिवारी और पुष्पेन्द्र बागरी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों आरोपी यहां पर बस स्टैंड के पीछे किराए का मकान लेकर रहते थे।
 

Created On :   22 Nov 2019 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story