इमारत दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को यूपी सरकार ने दी आर्थिक मदद 

UP government gave financial help to the families of those who lost their lives in the building accident
इमारत दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को यूपी सरकार ने दी आर्थिक मदद 
मुंबई इमारत दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को यूपी सरकार ने दी आर्थिक मदद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कुर्ला इलाके में इमारत ढहने के चलते हुए हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के चार लोगों के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। इसके अलावा घायलों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया गया है। बता दें कि सोमवार को कुर्ला स्थित चार मंजिला इमारत ढहने के चलते मलबे में दबकर 19 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 जख्मी हो गए थे। हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के थे और मुंबई में मजदूरी करते थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मकान गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश सरकार महाराष्ट्र सरकार के संपर्क में है साथ ही अगर मृतकों के परिजन उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश लाना चाहते हों तो राज्य सरकार उसके लिए समुचित व्यवस्था करेगी। बता दें कि खतरनाक करार दी जा चुकी इस 50 साल पुरानी इमारत में लोगों को घर किराए पर देने के लिए मकान मालिकों और और एक ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन मकान मालिकों की तलाश जारी है। 

Created On :   30 Jun 2022 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story