अवैध है शिवसेना विधायक सरनाईक के बंगले की ऊपरी मंजिल, भाजपा नेता सोमैया ने पुलिस से की शिकायत

Upper floor of the bungalow of Shiv Sena MLA Sarnaik is illegal - Somaiya
अवैध है शिवसेना विधायक सरनाईक के बंगले की ऊपरी मंजिल, भाजपा नेता सोमैया ने पुलिस से की शिकायत
अवैध है शिवसेना विधायक सरनाईक के बंगले की ऊपरी मंजिल, भाजपा नेता सोमैया ने पुलिस से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ शिकायत की है। सोमैया का आरोप है कि ठाणे में बनी विगंह गार्डन नाम की इमारत की ऊपरी मंजिलें अवैध हैं। यहां घर खरीदने वालों से धोखाधड़ी की गई है और 12 साल बाद भी ओसी नहीं मिला है। वहीं प्रताप सरनाईक ने भी किरीट सोमैया को 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेज दिया है। किरीट सोमैया सोमवार को सरनाईक के खिलाफ शिकायत करने वर्तकनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्थानीय एसीपी पंकज शिरसाट और सीनियर इंस्पेक्टर संजय गायकवाड से बातचीत के बाद सोमैया ने पुलिस स्टेशन में शिकायत सौंपी और सरनाईक के खिलाफ ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। भाजपा विधायक निरंजन डावखरे भी शिकायत करने सोमैया के साथ पहुंचे थे। सोमैया इस मामले की शिकायत ठाणे महानगर पालिका से भी कर चुके हैं। वहीं सरनाईक की ओर से उनके वकील रघुनाथ कुलकर्णी ने सोमैया को 100 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में प्रेस कांफ्रेंस कर सरनाईक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले सोमैया को 15 दिन में सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लेकिन सोमैया पीछे हटने को तैयार नहीं है। अपने ट्विटर एकाउंट पर नोटिस पोस्ट करते हुए किरीट सोमैया ने लिखा ‘चोर मचाए शोर।’ मुझे प्रताप सरनाईक के वकील की ओर से 100 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस मिला है। मैं फिर कहता हूं सरनाईक ने विहंग गार्डन बी1, बी2 में घर खरीदने वालों से ठगी की है। मैं सरनाईक को मानहानि का मुकदमा करने की चुनौती देता हूं। 
 

Created On :   18 Dec 2020 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story