- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपहृत बच्ची को लेकर थाने में हुआ...
अपहृत बच्ची को लेकर थाने में हुआ हंगामा - धर्मसैनिकों ने लव जिहाद का मामला बताकर किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र से 20 फरवरी को 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी करते हुए अपह्त बच्ची की नागपुर से दस्तयाबी की। इस घटना की जानकारी लगने पर धर्मसैनिक थाने पहुँचे और आरोप लगाया कि बच्ची का अपहरण कर उसका धर्मांतरण कराने के लिए नागपुर ले जाया गया था। उन्होंने मामले को लव जिहाद का बताते हुए कार्रवाई की माँग की। इस मामले को लेकर थाने में हुए प्रदर्शन के दौरान धर्मसेना के योगेश अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से लापता हुई बच्ची को शोराब नामक युवक अपने साथ बहला फुसला कर ले गया था और तीन दिन से नागपुर में था। धर्मसैनिकों का आरोप था कि मामला लव जिहाद का है लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों ने बच्ची को मुलायजे के लिए भेज निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन के दौरान धर्मसेना के नीरज राजपूत, अरविंद बाबा, अरविंद दुबे, भागचंद पटैल आदि उपस्थित थे। वहीं बजरंग दल के चंद्रकांत मिश्रा, विशाल नामदेव, रूपेश नायडू, संजय तिवारी, विजय यादव ने भी थाने में प्रदर्शन कर कार्रवाई की माँग की।
Created On :   23 Feb 2021 3:08 PM IST