बिजली कनेक्शन काटे जाने से व्यथित हो किसान ने की आत्महत्या 

Uproar in the assembly - farmer commits suicide after being upset due to disconnection of electricity connection
बिजली कनेक्शन काटे जाने से व्यथित हो किसान ने की आत्महत्या 
विधानसभा में हंगामा बिजली कनेक्शन काटे जाने से व्यथित हो किसान ने की आत्महत्या 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बकाया बिजली बिल न चुकाए जाने पर कृषि पंप के बिजली कनेक्शन काटे जाने के मुद्दे पर सोमवार को विपक्ष ने विधानसभा में आक्रामक रुख अपनाया। विपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि पिछले सत्र के दौरान जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सदन के भीतर आश्वासन दिया था कि चालू बिल भरने पर कृषि पंप की बिजली नहीं काटी जाएगी तो किसानों के साथ धोखा क्यों किया जा रहा है। मामले में विपक्ष उपमुख्यमंत्री पवार से जवाब सुनना चाहता था जो ऊपरी सदन की कार्यवाही में व्यस्त थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सूरज जाधव नाम के सोलापुर के किसान ने फेसबुक लाइव करते हुए आत्महत्या कर ली। सरकार कई सूरज जाधव तैयार कर रही है। रोज किसानों की बिजली काटी जा रही है। उपमुख्यमंत्री आदेश देते हैं लेकिन ऊर्जा मंत्री उनकी नहीं सुनते। किसानों की बिजली काटने का सिलसिला तुरंत रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने जो वादा किया था सरकार उसका पालन करेगी या नहीं। फडणवीस ने आरोप लगाया कि सरकार चालू बिल के नाम पर चालाकी कर रही है और पुराना बिल भी ब्याज के साथ जोड़कर भेज रही है। 

परेशान किसान कर रहे आत्महत्याः नाना पटोले

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विपक्ष के साथ सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी आघाडी सरकार को कटघर में खड़ा किया। कांग्रेस के नाना पटोले ने कहा कि बिजली काटे जाने से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक बिजली दी जाती है। इससे भी किसान परेशान हैं। पटोले ने भी सवाल किया कि उपमुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया था उसे पूरा किया जाएगा या नहीं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने दावा किया कि बिजली का मौजूदा बिल भरने वाले किसानों का कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है। करंट बिल तीन महीने का होता है। विपक्ष के सदस्य जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से सदन में आकर सफाई देने की मांग की। लगातार हंगामे के बाद विधान सभा की कार्यवाही पहले 10 मिनट, फिर 25 मिनट और आखिर में दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। 

Created On :   7 March 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story