- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मरीज की मौत पर हंगामा, शव न सौंपने...
मरीज की मौत पर हंगामा, शव न सौंपने का आरोप - उखरी चौक स्थित निजी अस्पताल में बनी रही अफरा-तफरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शुक्रवार को उखरी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज का शव न देने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि बिल बढ़ाने के लिए अस्पताल ने पहले तो मरीज को वेंटिलेटर पर रखा और फिर मृत्यु होने के बाद जब परिजनों ने शव की माँग की, तो अस्पताल ने शव को बंधक बना लिया। रीवा निवासी कैलाश चतुर्वेदी ने बताया कि उनके चचेरे भाई 40 वर्षीय वंशपति चतुर्वेदी को रीवा से रेफर करने बाद 25 फरवरी को उखरी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद इलाज शुरू हुआ तो 28 फरवरी से मरीज की तबियत और खराब हो गई और फिर वेंटिलेटर पर रख दिया गया। आर्थिक स्थिति ठीक न होने कारण मरीज को शासकीय अस्पताल में ले जाने के लिए जब डिस्चार्ज कराने की माँग की गई तो अस्पताल ने पहले बिल चुकाने कहा। मरीज की मृत्यु होने के बाद भी शव परिजनों को नहीं दिया गया, जिसका विरोध किया गया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुँची और घटना को जाँच में लिया। इसके बाद परिजनों को शव मिला। वहीं इस मामले अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रीवा से मरीज को गंभीर स्थिति में ही रेफर किया गया था, जिसके बाद चिकित्सकों ने भरसक प्रयास किया। मल्टी ऑर्गन फेलियर होने के चलते मरीज की डेथ हुई है। मरीज के परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
Created On :   6 March 2021 3:22 PM IST