- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वन विभाग में माल सप्लाई के टेंडर को...
वन विभाग में माल सप्लाई के टेंडर को लेकर हंगामा - डीएफओ ऑफिस में दिनभर रही गहमागहमी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वर्ष जुलाई 2021-जून 2022 के लिए जबलपुर वनमंडल में पौधा रोपण, भवन निर्माण, वाहन के साथ अन्य तरह की सामग्रियों की सप्लाई के लिए जारी की गई निविदा विवादों में घिर गई। आपत्ति जताने वाली फर्मों का आरोप है कि वन विभाग के अफसरों ने अपने ठेकेदारों को लाभ पहुँचाने के लिए नियमों की अनदेखी की है। हालाँकि विभागीय अधिकारी निविदा की सारी प्रक्रियाएँ नियम के तहत होने का दावा कर रहे हैं। सोमवार को इस मामले को लेकर डीएफओ ऑफिस में कुछ व्यापारियों ने हंगामा करते हुए लिखित आपत्ति दर्ज कराई, जिसके कारण गहमागहमी का माहौल निर्मित रहा। टेंडर को लेकर आपत्ति करने वाली फर्म आरएस कंस्ट्रक्शन के संचालक अमन शर्मा ने बताया कि जबलपुर वन मंडल में भवन निर्माण, पौधा रोपण के साथ खाद, गोबर, वाहनों का अटैचमेंट के साथ अन्य तरह की सामग्रियों की निविदा जारी की गई थी। श्री शर्मा के अनुसार किसी भी निविदा को जारी करने के लिए कम से कम 15 दिन पहले निविदा की जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए। ताकि इसमें शामिल होने वाले एफडीआर और सभी तैयारियों के साथ पहुँचें, लेकिन इस मामले में रविवार को वन विभाग की तरफ से निविदा के लिए सूचित किया गया और फॉर्म जमा करने की तारीख 21 जून सोमवार तय कर दी गई। श्री शर्मा के अनुसार वन विभाग के इस गोलमाल के कारण उनकी तरह कई फर्में निविदा में हिस्सा लेने से वंचित रह गईं। यही वजह है कि उनकी तरफ से लिखित आपत्ति देकर दोबारा टेंडर जारी करने की माँग की गई है।
भोपाल मुख्यालय से जारी हुई सूचना
इस मामले में डीएफओ अंजना सुचिता तिर्की का कहना है कि इस निविदा की जानकारी जबलपुर वन मंडल की तरफ से 20 दिवस पूर्व ही भोपाल मुख्यालय भेज दी गई थी। इसके अलावा वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी अपलोड हो चुकी थी। सारी कार्रवाई नियम के तहत की गई थी, जिन फर्मों ने आपत्तियाँ लगाई हैं, उनके आरोप निराधार हैं।
Created On :   22 Jun 2021 2:58 PM IST