- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नाबालिग के अपहरण से मचा हड़कंप,...
नाबालिग के अपहरण से मचा हड़कंप, आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण किए जाने की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई है। परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले एक उठाईगीर पर लड़की का अपहरण करने की आशंका जताई है। परिजनों की आशंका के चलते पुलिस ने उक्त आरोपी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग सका है। उधर बेटी की तलाश में परिजन यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार लापता हुई लड़की की माँ मालती ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी 23 फरवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गयी। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग सका। उधर उन्हें पता चला कि क्षेत्र में रहने वाला एक बदमाश कन्हैया चक्रवर्ती उसका अपहरण करके ले गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी है। उधर लड़की जिस दिन से गायब है उसी दिन से कन्हैया भी गायब है।
कोचिंग गया छात्र लापता -
वहीं मझौली थाने में श्रीमती रजिया बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा मोहम्मद समी उम्र 16 वर्ष शुक्रवार की सुबह 8 बजे बचई तिराहा कोचिंग पढऩे के लिए घर से गया था, जो कि कोचिंग से वापस घर नहीं लौटा है। पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि बेटे के साथ कोचिंग में पढऩे वाला अनमोल तिवारी भी घर पर नहीं है। रिपोर्ट पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
Created On :   1 March 2020 10:10 PM IST