- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाय दुकान को लेकर हंगामा, थाने...
चाय दुकान को लेकर हंगामा, थाने पहुंचे कॉलोनीवासी

विजय नगर एकता चौक पर चला घटनाक्रम, थाने में दर्ज कराई शिकायत, बच्चों को नशा कराने का आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर एकता चौक स्थित एक चाय की दुकान को लेकर रविवार रात जमकर हंगामा हुआ। बात यहां तक पहुंची कि कॉलोनी के लोग विजय नगर थाने पहुंच गए। लोगों का आरोप था कि उक्त दुकान में चाय के अलावा अन्य तरह की नशीली वस्तुओं का विक्रय भी किया जाता है। शाम को कुछ अवैधानिक कृत्य भी होते हैं। इसलिए संबंधित दुकान संचालक पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जांच व उचित कार्रवाई का भरोसा भी कॉलोनी वासियों को दिलाया है। कचनार सिटी फेज टू निवासी डॉ. विपिन रघुवंशी व सुधीर मिश्रा ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से विजय श्री टॉवर के निकट संचालित होने वाली चाय की दुकान के बाहर दिनभर बड़ी संख्या में युवक खड़े होकर धूम्रपान करते हैं। वहीं शाम ढलते ही दुकान के बाहर बीच सड़क पर कई चौपहिया वाहन भी खड़े कर दिए जाते हैं। इससे कई घंटों तक यहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं रातों-रात यहाँ स्पीड ब्रेकर्स का भी निर्माण कर लिया गया है। इसके कारण स्थानीय परिवारों को समस्याएँ झेलनी पड़ रही हैं। इन्हीं सारी गतिविधियों को देखते हुए पहले तो डायल 100 को सूचना दी गई और जब मौके पर पुलिस कर्मी यहाँ पहुँचे, तो उनकी मौजूदगी में कॉलोनी के लोगों ने इन स्पीड ब्रेकर्स को तोड़ दिया। इसके बाद विजय नगर थाने में जाकर चाय की दुकान से होने वाली समस्याओं को बताते हुए उचित कार्रवाई की माँग की। इस दौरान महेश मिश्रा, आदित्य नायक, धीरेन्द्र तिवारी, जयकिशन बेघमानी, अशोक दीक्षित एवं चिन्मय दुबे का कहना था कि जब तक उक्त दुकान संचालक पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक वे पुलिस तक अपनी शिकायतें पहुँचाते रहेंगे। वहीं विजय नगर थाना प्रभारी सोमवा मलिक का कहना है कि चाय की दुकान में अनियमितता से संबंधित शिकायत क्षेत्रीय परिवारों द्वारा हमारे पास की गई है और इस पर जल्द ही जाँच कर उचित कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।
Created On :   8 March 2021 3:27 PM IST