- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- युवक की रहस्यमयी मौत के बाद सभापुर...
युवक की रहस्यमयी मौत के बाद सभापुर थाने में दिन भर हंगामा

पुलिस आरक्षक समेत 4 संदेही हिरासत में, कार और बाइक जब्त
डिजिटल डेस्क सतना। जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बडख़ेरा निवासी 19 वर्षीय अतुल यादव पुत्र स्व.गोविंद की रहस्यमयी मौत के बाद सोमवार को परिजनों के साथ गुस्साए ग्रामीणों ने सभापुर थाने का घेराव कर दिया। थाने में एहतियाती तौर पर भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया था। आरोप है कि इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद जैतवारा थाने के पुलिसवालों ने मृतक की बुआ सुनीता यादव से धक्का-मुक्की की। पुलिस जहां अतुल की मौत की वजह सड़क हादसा मान रही है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जता रहे हैं। दिन भर चले हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम एचके धुर्वे, एडीशनल एसपी सुरेन्द्र जैन, चित्रकूट के एसडीओपी अभिनव और तहसीलदार मनीष पांडेय ने ग्रामीणों को समझाइश दी अंतत: परिजन सतना में पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गए। पुलिस ने हत्या की आशंका के आधार पर कटनी के एसपी आफिस में पदस्थ आरक्षक उमेश गौतम पिता रामराज, देव सुंदर पयासी पिता सीताशरण और योगेन्द्र मिश्रा समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। परिजनों की शिकायत पर उमेश की कार नंबर-एमपी -19 सीसी 0673 और योगेन्द्र की बाइक नंबर एमपी 19 एमपी 9936 भी जब्त कर ली है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि दुर्घटना स्थल के साथ कार और बाइक की भी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
ये हैं आरोप: 10 साल से चल रहा था जमीनी झगड़ा :----
मृतक अतुल के बड़े भाई लवकुश यादव ने पुलिस को बताया कि एक नंवबर को मां रामदुलारी , बब्बा रामविश्राम और वह स्वयं वह सुबह ही हाईस्कूल के पास स्थित खेत पर चले गए थे। पड़ोस में ही रहने वाले चाचा के दिव्यांग बेटे पंकज ने बताया कि दोपहर 2 बजे बडख़ेरा निवासी उमेश गौतम और देव सुंदर पयासी कार नंबर एमपी -19 सीसी 0673 से अतुल यादव के घर पहुंचे और उसे मझगवां बीज लाने के लिए ले जाने की बात की। मौके पर मौजूद पकंज ने विरोध किया तो उसे गौतम और पयासी ने गालियां बकीं और अतुल को लेकर चले गए। उधर, जब परिजन खेत से घर लौटे और खोज खबर की तो अतुल यादव का मोबाइल नहीं लगा। एक नंवबर को ही रात 8 बजे आशा कार्यकर्ता और मृतक की बुआ बेला देवी के पास एम्बुलेंस-108 के ड्राइवर का फोन आया। उसने अतुल यादव के बावत बात की और बताया कि उसकी डेड बॉडी गाड़ी में है और गाड़ी बिरसिंहपुर के सरकारी अस्पताल के पास खड़ी है। जब तक परिजन पहुंचे तब तक अतुल का शव मरचुरी में रखा जा चुका था। परिजनों का आरोप है कि मृतक और उमेश गौतम के परिवार के बीच विगत 10 वर्षों से जमीनी झगड़ा चल रहा है। उमेश छुट्टी पर गांव आया हुआ है और वह कटनी के एसपी कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर आरक्षक है।
कार से बाइक तक का सफर:-----
उधर, थाने में ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने उमेश गौतम, देव सुंदर पयासी और योगेन्द्र मिश्रा समेत 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। इन संदेहियों ने पुलिस को बताया कि कार से अतुल , उमेश और देव सुंदर मझगवां पहुंचे। वहां बाइक में योगेन्द्र एवं एक अन्य युवक मिल गया। चारों ने मझगवां में ही शराब पी। योगेन्द्र ने ज्यादा नशे में होने का हवाला देकर अपनी बाइक अतुल यादव को दे दी और स्वयं कार में बैठ गया। बाइक से आगे आगे अतुल और पीछे-पीछे कार सवार चलने लगे। इन संदेहियों ने पुलिस को बताया कि मझगवां से सेमरिया रोड होते हुए आगे बढ़े। रेलवे फाटक बंद था। आगे रोड भी खराब थी। अतुल बाइक से जैसे-तैसे आगे निकल गया। जब कार से उमेश गौमत एवं अन्य आगे बढ़े तो उन लोगों ने अतुल को बरौंधा थाना अंतर्गत बरहा -चितहरा के बीच सड़क पर गिरा हुआ पाया। बाइक भी पास में ही पड़ी थी। कार से संदेही अतुल को लेकर बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सच क्या है,यह तो पुलिस की जांच से ही सामने आएगा?
जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम :---
उधर, परिजनों की मांग पर सोमवार को शाम 4 बजे यहां जिला अस्पताल में मृतक अतुल यादव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी धर्मवीर सिंह यादव और सीएसपी विजय प्रताप सिंह स्वयं मौजूद रहे। पीएम जिला अस्पताल के डा.एचके अग्रवाल और डा. शैलेन्द्र स्वर्णकार से कराया गया। सभापुर थाने में जीरो पर मर्ग की कायमी की गई है।
Created On :   3 Nov 2020 6:41 PM IST