यूपी की एंटी डकैती टीम के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी दस्यु संजय कोल  

UPs anti-robbery team gets a million- bandit Sanjay Cole
यूपी की एंटी डकैती टीम के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी दस्यु संजय कोल  
यूपी की एंटी डकैती टीम के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी दस्यु संजय कोल  

डिजिटल डेस्क सतना। बबुली गैंग के एक लाख के फरार इनामी दस्यु सोहन कोल की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी डकैती टीम को एक और बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब मारकुंडी थाना क्षेत्र के गोरसरांय के जंगल में मुठभेड़ के दौरान सोमवार को पुलिस ने इसी गिरोह के फरार एक लाख के इनामी डकैत संजय कोल उर्फ फुर्तीला को भी गिरफ्तार कर लिया। मूलत: चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र निवासी संजय कोल के पास से पुलिस ने डबल बैरल की 12 बोर की एक बंदूक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से 25 राउंड गोली चली। संजय ने 9 राउंड और जवाब में पुलिस ने 16 राउंड फायर मारे। 
 सतना में दर्ज हैं 2 अपराध 
उल्लेखनीय है, बगदरा घाटी में एक बाइक सवार से लूट की वारदात के चलते संजय कोल की नयागांव पुलिस को भी तलाश थी। पुलिस का मानना है कि धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेड़ में किसान अवधेश नारायण द्विवेदी के अपहरण की वारदात में संजय कोल भी शामिल था। यूपी पुलिस की पूछताछ में इस इनामी डकैत ने 15 अगस्त को मारकुंडी थाना इलाके के बरहा कोलान से एक खोवा व्यापारी के अपहरण की वारदात स्वीकारी है। इसके पास से 11 हजार की नकदी भी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि ये फिरौती में मिली बची रकम है।  
 सोहन के लिए नहीं मिली अतिरिक्त रिमांड 
उल्लेखनीय है, 19 सितंबर को मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर जंगल में यूपी एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन के दौरान पकड़ में आए बबुली गिरोह के फरार और एक लाख के इनामी डाकू  सोहन कोल की 2 दिन की पुलिस रिमांड की याचिका अदालत ने खारिज कर दी है। इससे पहले रिमांड पर लेकर पुलिस सोहन से 3 दिन तक पूछताछ कर चुकी है। सोहन के पास से  बबुली और लवलेश की 2 थर्टी स्प्रिंग फील्ड राइफल 2 और 315 बोर की एक अन्य राइफल के साथ 100 से भी ज्यादा जिंदा कारतूस भी मिले थे।   
 

Created On :   24 Sept 2019 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story