- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीडीएस के सर्वे में शहरी क्षेत्र के...
पीडीएस के सर्वे में शहरी क्षेत्र के कार्य में लाई जाएगी तेजी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने पीडीएस के सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की है । आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने पीडीएस सर्वे में नगर निगम क्षेत्र की स्थिति में तेजी से सुधार लाने का आवश्यकता बताई है । श्री यादव ने बैठक में हाल ही में शहर में बनी कानून व्यवस्था की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि हालात सामान्य होन पर आज सोमवार को चारों थाना क्षेत्र से कफ्र्यू पूरी तरह हटा लिया गया है । धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश पूरे जिले में लागू रहेंगें । कलेक्टर ने शहर में तेजी से हालात सुधारने में अपने दायित्वों का सजगता से निर्वाह के लिए कानून व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों की सराहना की । समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा में कार्यरत श्री राजेन्द्र बैन एवं जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ पीपरी के आसायमिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि दी गई।
किसानों को भुगतान प्रारम्भ करने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए अभी तक खरीदी गई धान की कीमत का किसानों को भुगतान प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को खरीदी व्यवस्था से सम्बंधित सभी कमियों को एक-दो दिन के भीतर दूर कर लेने की हिदायत दी है । श्री यादव ने धान की खरीदी,परिवहन और भंडारण में कमियां पाए जाने पर जिला अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावनी दी ।
Created On :   23 Dec 2019 1:05 PM IST