- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रदूषण कम करने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों...
प्रदूषण कम करने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के इस्तेमाल को मिलेगा बढ़ावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संशोधित इलेक्ट्रिक वाहन नीति का मसौदा राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जल्द पेश करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने संशोधितइलेक्ट्रिक वाहन नीति के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल आवश्यक है। इसलिए व्यापक संशोधित नीति तैयार कर उसे जल्द मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन कहां और किस तरह से तैयार करना है। इसके लिए कौन से आधारभूत सुविधाओं की जरूरत पड़ेगी। इस पर विचार करके प्रारूप तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों के लिए मांग और आपूर्तिकर्ता को प्रोत्साहन देने, इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, सरकारी कामकाज में इलेक्ट्रिक वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करने की दृष्टि से गहराई से अध्ययन करके संशोधित नीति तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल कोबढ़ावा दिया जाए।
प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस नीति में शहरी इलाकों में हाऊसिंग सोसायटियों में चार्जिंग स्टेशन तैयार करने पर विचार किया जाए। सरकारी स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदी के लिए मौजूदा आर्थिक सीमा में बदलाव करना आवश्यक होगा।सरकार ने परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में 22 दिसंबर 2020 को समिति गठित की है। यह समिति सभी संबंधित विभाग से चर्चा करके मसौदा तैयार कर रही है।
Created On :   18 Jun 2021 8:13 PM IST