- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नकली पिस्तौल ने पहुंचाया पुलिस...
नकली पिस्तौल ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, रेलव पटरी पर स्टंट करने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे ट्रैक पर बैठकर हाथ में नकली पिस्तौल लेकर स्टंट करने वाले एक 21 वर्षीय युवक को अंधेरी रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आत्महत्या का नाटक करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जो वायरल हो गया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरमान कयूम शेख है। पुलिस उसे पहले भी इसी तरह के स्टंट के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। वह सोशल मीडिया खासतौर पर इंस्टाग्राम पर स्टंट के वीडियो पोस्ट करता रहता है। कुछ दिनों पहले आरोपी ने यह वीडियो बनाया था जिसमें वह अंधेरी रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर रेल पटरियों पर बैठा हुआ था। उसके हाथ में नकली पिस्तौल थी। आरोपी ने खुद को गोली मारने का अभिनय किया और पटरियों पर गिर गया। आरोपी ने ही मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने रेलवे पुलिस कमिश्नर, जीआरपी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को टैग कर मामले की शिकायत की। इसके बाद अंधेरी रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कोविड नियमों का उल्लंघन करने और बिना इजाजत रेल परिसर में दाखिल होने के आरोप में रेलवे ऐक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया हालांकि उसे अदालत से जमानत मिल गई। सीनियर इंस्पेक्टर दत्तात्रय निकम ने बताया कि आरोपी ने वीडियो में जो पिस्तौल इस्तेमाल की थी वह असल में सिगरेट लाइटर था।
Created On :   11 Jun 2021 9:15 PM IST