ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के इस्तेमाल को कड़ाई से रोका जाए : प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह

Use of oxytocin injection should be strictly prevented said priyavrat singh
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के इस्तेमाल को कड़ाई से रोका जाए : प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के इस्तेमाल को कड़ाई से रोका जाए : प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रभारी मंत्री  प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई । बैठक में सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया , विधायक श्री अजय विश्नोई , श्रीमती नन्दिनी मरावी , सुशील तिवारी इंदु , अशोक रोहाणी , विनय सक्सेना एवं संजय यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, जगत बहादुर सिंह अन्नू , सौरभ नाटी शर्मा मौजूद हैं।  बैठक में प्रभारी मंत्री ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिये की जा रही कार्यवाही को निरंतर जारी रखने के निर्दश दिए । उन्होंने जिले में मिलावट रोकने अभी तक की गई कार्यवाही की सराहना की । श्री सिंह ने ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के इस्तेमाल को भी कड़ाई से रोकने के निर्देश दिए तथा मसालों में मिलावट रोकने  भी सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया ।ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के इस्तेमाल दुधारू पशुओं का दूध बढ़ाया जाता है किंतु ऐसे दूध के इस्तेमाल से मानव शरीर को माफी नुकसान पहुंचता है ।

नलकूपों को अस्थाई बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश 

प्रभारी मंत्री ने योजना समिति की बैठक में शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने के नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने इसके लिए नई बनी पानी की टँकीयों को पाइप लाइन से जोडऩे  क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदलने और नलकूपों को अस्थाई बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । श्री सिंह ने सुपर मार्केट में अगले माह के अंत तक रात्रि कालीन बाजार की शुरुआत करने के निर्देश भी दिए । प्रभारी मंत्री ने  शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने हिदायत दी । उन्होंने अभी तक की कार्यवाही को नाकाफी बताते हुए कहा कि इसमें और तेजी लाई जाए । बैठक में जबलपुर में नशामुक्ति केंद्र की शीघ्र स्थापना की जरूरत सदस्यों द्वारा बताई गई ।

बिलों की विसंगतियों को दूर किया जाए  

बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच प्रत्येक वितरण केन्द्र पर तीन-तीन केम्प लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने केम्प के शेड्यूल से सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा उन्हें आमंत्रित करने की बात कही । प्रभारी मंत्री ने कहा कि केम्पों में बिलों की विसंगतियों को दूर किया जाए तथा इंदिरा गृह ज्योति योजना के प्रावधानों का व्यापक प्रचार प्रसार करें । बैठक में स्वाईन फ्लू ,डेंगू ,मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की गई । इस अवसर पर बताया गया कि शहर में इन बीमारियों की रोकथाम के लिए और लोंगों में जागरूकता पैदा करने के लिये शिविर लगाए जा रहे हैं । प्रभारी मंत्री ने आवारा सुअरों को पकडऩे के लिये अभियान चलाने के निर्देश नगर निगम को दिए । उन्होंने एसडीएम एवं एसडीओपी के नेतृत्व में टास्क फोर्स गठित करने और शिकायत मिलने तत्काल कार्यवाही करने की बात कही । प्रभारी मंत्री ने सुअर पालन के लिये शहर के बाहर अलग से स्थान चिन्हित करने के जरूरत भी बताई ।

Created On :   31 Aug 2019 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story