रात में बुक करते थे टैक्सी और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर ड्राइवर से करते थे लूटपाट-हिरासत में नाबालिग

Used to book a taxi at night and then taking it to a deserted area, used to loot the driver - minor in custody
रात में बुक करते थे टैक्सी और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर ड्राइवर से करते थे लूटपाट-हिरासत में नाबालिग
वारदात रात में बुक करते थे टैक्सी और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर ड्राइवर से करते थे लूटपाट-हिरासत में नाबालिग

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  खुद को यात्री बताकर रात में टैक्सी बुक कर सुनसान इलाके में जाने के बाद हथियार की नोक पर ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। दो टैक्सी ड्राइवरों द्वारा एक ही तरह से लूटपाट की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपियों पर शिकंजा कसा। डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि 6 दिसंबर को मरीन ड्राइव और कुर्ला इलाकों से आरोपियों ने देर रात टैक्सी पकड़ी और फिर टैक्सी ड्राइवर को चेंबूर इलाके में ठक्कर बाप्पा कॉलोनी ले गए। सुनसान इलाके में टैक्सी रोककर आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर को हथियार की नोक पर धमकाया और ड्राइवरों से उनके पास मौजूद मोबाइल और नकदी लूट ली। एक ही तरह की दो शिकायतों के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की और मामले में सीसीटीवी और दूसरे सबूतों के आधार पर चार आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने अर्जुन भोपारिया, संजय उजिरपुरिया और लेखराज नंगलिया नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजपूत ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई नकदी और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। इस बात की छानबीन की जा रही है कि क्या उन्होंने इससे पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। 

Created On :   9 Dec 2022 4:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story