फर्जी आधारकार्ड के सहारे ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों को लगाते थे चूना, पांच गिरफ्तार

Used to cheat companies selling online with the help of fake Aadhar card, five arrested
फर्जी आधारकार्ड के सहारे ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों को लगाते थे चूना, पांच गिरफ्तार
साइबर क्राइम फर्जी आधारकार्ड के सहारे ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों को लगाते थे चूना, पांच गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी आधारकार्ड के सहारे सिमकार्ड हासिल कर उससे ऑनलाइन खरीदारी करने और फिर पैकेट में नकली सामान डालकर उसे वापस कर कंपनियों को लाखों का चूना लगाने वाले एक गिरोह का ठाणे की डोंबिवली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात यह है कि ठगी का शिकार हो रही कंपनियों को गिरोह की भनक नहीं लगी लेकिन मानपाडा पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील तारमले ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने नाम रॉबिन अरुजा, किरन बनसोडे, रॉकी कर्ण, नवीन सिंह और आलोक यादव है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गूगल सर्च कर ऑनलाइन मौजूद आधार कार्ड डाउनलोड करते थे। फिर फोटो एडीटर की मदद से उस आधारकार्ड पर अपने दोस्तों की तस्वीर लगा देते थे। फर्जी आधार कार्ड के सहारे आरोपी सिमकार्ड खरीदते थे। फिर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों से मोबाइल, लैपटॉप जैसे सामान मंगाते थे। आरोपी सामान मिलने के बाद पैकेट खोलकर असली सामान की जगह नकली सामान रख देते थे और नकली सामान मिलने का दावा करते हुए उसे ऑनलाइन कंपनी को लौटा देते थे। इसके बाद आरोपी ग्राहक खोजकर असली सामान बेंच देते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 29 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन मंगाए गए मोबाइल समेत दूसरे सामान बरामद किए हैं जिनकी कीमत 2 लाख 61  हजार 600 रुपए है। 
 

Created On :   11 Sept 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story