दिल्ली से सस्ती टीवी लाकर बनाते थे ब्रांडेड - गोदाम में 5 सैकड़ा से अधिक टीवी मिलीं, संचालक गिरफ्तार

Used to make cheap TVs from Delhi, branded - more than 5 hundred TVs were found in the warehouse
दिल्ली से सस्ती टीवी लाकर बनाते थे ब्रांडेड - गोदाम में 5 सैकड़ा से अधिक टीवी मिलीं, संचालक गिरफ्तार
दिल्ली से सस्ती टीवी लाकर बनाते थे ब्रांडेड - गोदाम में 5 सैकड़ा से अधिक टीवी मिलीं, संचालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र में वर्षों से सस्ती टीवी को ब्रांडेड बनाकर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुमित इलेक्ट्रिकल के संचालक सुमित जैन के घर पर छापा मारकर मकान के एक हिस्से में बनाए गये गोदाम में रखीं करीब पाँच सौ टीवी पकड़ी हैं, इनमें जाँच के लिए 5 टीवी जब्त की गयी हैं। इस दौरान संचालक से पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली से 8 से 10 हजार कीमत की लोकल मेड टीवी खरीदकर लाता था और उनमें विभिन्न ब्रांडों के फंक्शन लोड कर व स्टीकर चिपकाकर महँगी कीमत पर बेचता था। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक सैकड़ा टीवी जब्त कर संचालक को गिरफ्तार किया है।  सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर  एएसपी अमित कुमार, सीएसपी अखिलेश गौर ने थाने व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ शांति नगर स्थित पीएचई ऑफिस के सामने रहने वाले सुमित जैन के घर पर छापा मारा तो मकान के एक हिस्से में बनी गोदाम में करीब 5 सौ टीवी रखी हुई मिलीं। वहाँ रखी हुईं टीवी लैक्सर कम्पनी की एलईडी टीवी में ब्रांडेड कम्पनियों की प्रोग्रामिंग कर एवं स्टीकर चिपकाने का काम हो रहा था। वहाँ करीब 500 स्टीकर विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के तथा 8 पैन ड्राइव जिसमें विभिन्न कम्पनियों की प्रोग्रामिंग है के साथ जाँच के लिए 5 टीवी जब्त कर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर संचालक सुमित जैन को गिरफ्तार किया गया है।
कई शोरूमों में होती थी सप्लाई 
 जाँच में पता चला कि तैयार की गयी नकली टीवी को ब्रांडेड बताकर शहर के कुछ शोरूमों तक से बेचा जाता था। वहीं संचालक का गोरखधंधा आसपास के कई जिलों में भी फैला हुआ था। नकली टीवी में करामात करने के लिए कारखाने में 5 इलेक्ट्रीशियन व कारोबार का हिसाब रखने के लिए एक एकाउंटेंट भी रखा गया था। पुलिस द्वारा इन सबकी जानकारी एकत्र की गई है और कारखाने में काम करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। 
पैनड्राइव में छिपा था राज 7 जाँच के दौरान पुलिस को कई पैनड्राइव मिली हैं जिनमें नामी कंपनियों के टीवी के सॉफ्टवेयर उसमें लोड थे और इसी पैनड्राइव के जरिए वह टीवी में करामात करता था। जिसके बाद टीवी चालू करने में जिस कंपनी की टीवी बताया जाता था उस कंपनी की प्रोग्रामिंग की जाती थी।
 

Created On :   23 Jan 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story