पलक झपकते ही चुरा लेते थे दोपहिया वाहन

घमापुर पुलिस ने किया 1 युवक एवं 3 किशोरों को गिरफ्तार, 2 लाख रुपए कीमत के 5 वाहन भी जब्त पलक झपकते ही चुरा लेते थे दोपहिया वाहन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर पुलिस ने ऐसे 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो िक पलक झपकते ही दोपहिया वाहनों को गायब कर देते थे। पुलिस के अनुसार बुधवार को वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक पर घूम रहे 2 नाबालिग किशोरों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की गई, तब उन लोगों ने उक्त बाइक के संबंध में दस्तावेज नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद अपने एक अन्य नाबालिग साथी एवं मयूर ग्वालवंश नामक युवक के साथ मिलकर 5 बाइकें घमापुर, ओमती, गढ़ा एवं पाटन थाना क्षेत्रों से चोरी करना उन लोगों ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद हाथीटोल जीसीएफ निवासी 18 वर्षीय मयूर ग्वालवंश एवं एक अन्य किशोर को अभिरक्षा में लेकर 2 लाख रुपए कीमत के 5 दोपहिया वाहन जब्त करते हुए आगे की जाँच प्रारंभ कर दी गई है।

Created On :   23 Feb 2022 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story