- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
घर से काम पर जाने का बहाना कर ट्रेनों में करता था चोरी, यात्रियों के मोबाइल, पर्स मिले

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घर से वह काम के बहाने निकलता था और फिर सीधे मुख्य रेलवे स्टेशन आ जाता। ट्रेनों में चढऩे वाले यात्रियों को वह टारगेट बनाता और पलक झपकते ही उनके पर्स, मोबाइल और अन्य सामग्री पार कर देता। रात के समय वह धारदार चाकू दिखाकर यात्रियों को लूट लेता। इससे पहले भी रात के समय अँधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं के जेवरात लूट चुका था। रोज की तरह वह आज भी यात्रियों को शिकार बनाने के लिए स्टेशन आया और प्लेटफॉर्म नं. 2-3 के इटारसी छोर पर चमकदार चाकू लेकर यात्रियों को धमका रहा था कि आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक आई एन बघेल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल, संजय प्रताप सिंह, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक मो.शहजाद ने उसे देख लिया और घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वह सकपका गया। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया िक आरोपी हनुमानताल निवासी वसीम अहमद अंसारी पिता खलील अहमद अंसारी है, जिस पर पहले भी ट्रेनों में चोरी करने का अपराध दर्ज है। आरोपी की तालाशी लेने पर एक चाकू, लम्बाई करीबन 8 इंच का मिला, साथ ही चोरी का एक मोबाइल, एक पर्स, नकदी आदि मिले।पी-5