सूदखोर महादेव पहलवान गिरफ्तार, घर से अवैध हथियार हुए बरामद

-मिला लाखों का हिसाब किताब, युवती की शिकायत पर कार्रवाई सूदखोर महादेव पहलवान गिरफ्तार, घर से अवैध हथियार हुए बरामद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सूदखोर महादेव पहलवान के घर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरा मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। सूदखोर महादेव पहलवान के घर से पुलिस को बही खाते बरामद हुए हैं, जिसमें लाखों रुपये का देन का हिसाब लिखा हुआ है। इसके साथ ही कई रजिस्ट्री, अनुबंध पत्र, चाकू, लाखों की नगदी, चांदी, 3 बंदूक, रायफल, रिवाल्वर और 46 कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि  महिला थाना में 20 वर्षिय युवती ने लिखित शिकायत की कि कोतवाली स्थित राजा रसगुल्ला के पास रहने वाले यश अवस्थी पिता महादेव अवस्थी को लगभग 3 वर्ष से जानती है, जो उसके घर आता जाता था। सितम्बर 2019 में यश उसे अपना घर दिखाने के बहाने कोतवाली राजा रसगुल्ला के सामने स्थित अपने घर ले गया। रात 8 बजे जब यश के घर पर कोई नहीं था। यश ने उसे अकेला पाकर डरा धमकाकर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। उसने विरोध किया लेकिन यश नहीं माना। इसके बाद से हमेशा डरा धमकाकर कभी उसके घर व कभी अपने घर में अकेले होने पर उसके साथ गलत काम करता रहा। वह यश से परेशान हो चुकी है एवं यश से कोई मतलब नहीं रखना चाहती है, लेकिन यश उसके साथ गालीगलौज करते हुये उसे शारीरिक सम्बंध बनाने हेतु परेशान कर रहा है।
शिकायत पर आरोपी यश अवस्थी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 91/21 धारा 376(2) एन, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी यश अवस्थी पिता महादेव अवस्थी उम्र 20 वर्ष निवासी राजा रसगुल्ला के पास कोतवाली को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पकड़े गये आरोपी यश अवस्थी के पिता महादेव पहलवान उर्फ महादेव अवस्थी निवासी राजा रसगुल्ला के सामने थाना कोतवाली  द्वारा विगत कई वर्षो से लोगों से 10 प्रतिशत एवं उससे ज्यादा ब्याज लेकर लोगों की चल अचल सम्पत्ति को गिरवी रखकर पैसा ब्याज पर देकर वसूली की जाती है।  ब्याज नहीं दे पाने की स्थिति मे गिरवी रखी सम्पत्तियों को स्वयं के नाम या परिवार के नाम या अपने दो साथी गुड्डू केशरवानी निवासी विजय नगर  व जीवन विश्वकर्मा निवासी सराफा चौक के नाम पर रजिस्ट्री करा ली जाती है।  साथ ही साथ क्षेत्र में जो भी सम्पत्ति विवादास्पद होती है उसका अनुबंध कर बल पूर्वक रिक्त कराने के पश्चात विक्रय कर दी जाती है। महादेव पहलवान एव उसके साथी गुड्डू केशरवानी, जीवन विश्वकर्मा अपने पास अवैध हथियार भी रखते हैं।
आरोपी यश अवस्थी द्वारा पूछताछ पर पुष्टी की जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा महादेव पहलवान उर्फ महादेव अवस्थी के घर पर दबिश देते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली   दीपक मिश्रा, परीवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री हिना खान  के नेतृत्व में विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी गोहलपुर  अरविंद चौबे, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी मदनमहल  नीरज वर्मा, महिला थाना प्रभारी  शबाना परवेज, टूआईसी कैंट उप निरीक्षक अकबाल बहादुर, थाना कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक टेकचंद , टीमें गठित की गयी।
 गठित टीमों के द्वारा घेराबंदी कर राजा रसगुल्ला स्थित महादेव पहलवान के घर पर प्रात: लगभग 7 बजे दबिश दी गयी, घर पर मौजूद महादेव पहलवान उम्र 69 वर्ष , पत्नी श्रीमति विमला बाई अवस्थी  की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गयी, दौरान तलाशी ली के कई बही खाते जिसमें लाखों रुपये का ब्याज पर लेनदेन का हिसाब-किताब लिखा हुआ है। जमीनों की कई रजिस्ट्री एवं अनुबंध पत्र तथा 3 मछलीनुमा बटनदार चाकू, 1 चायना चाकू, 1 रिवाल्वर, एक 315 बोर की रायफल, एक 12 बोर की दुनाली बंदूक एवं 32 बोर के 12 कारतूस, एवं 315 बोर के 12 कारतूस,  तथा 12 बोर के 22 कारतूस तथा नगद 9 लाख 90 हजार रूपये एवं 3 किलो 340 ग्राम चांदी रखी मिली। हथियारों के सम्बंध में पूछताछ करने पर महादेव पहलवान द्वारा उक्त हथियारों के लायसेंस पत्नि के नाम पर होना बताया जा रहा है लेकिन उक्त हथियारों के लायसेंस की जानकारी थाना कोतवाली के रिकार्ड में दर्ज नहीं है, जिसकी तस्दीक कलेक्ट्रेट से की जा रही है।
 

Created On :   8 Nov 2021 11:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story