- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूदखोर दे रहा है जान से मारने की...
सूदखोर दे रहा है जान से मारने की धमकी- पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँचे पोलीपाथर संजय नगर निवासी एक परिवार ने सूदखोर की प्रताडऩा से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीडि़त परिवार का कहना था कि सूदखोर से जो कर्ज लिया था वह उससे कई गुना अधिक राशि की माँग कर रहा है और गुंडोंं का सहारा लेकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसी तरह जमीन संबंधी विवादों की शिकायत भी पीडि़तों द्वारा करते हुए न्याय की गुहार लगाई गयी।
जनसुनवाई में पीडि़त लक्ष्मी बाई और उसके परिजनों द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि मेरी बेटी अनिता बाई पति पंचम एवं नाती विशाल ने सूदखोर से 6 हजार रुपये कर्ज लिया था। कर्ज का ब्याज व मूल रकम चुकता करने के बाद भी सूदखोर 80 हजार की माँग कर रहा है। उसने पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया है। इस दौरान पीडि़त महिला के साथ चंद्रकला, संजय चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, सरिता यादव सहित 30 लोगों ने सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ई-ऑटो रिक्शा को क्षति पहुँचाई
सुनवाई के दौरान दरहाई निवासी महेश सोनी ने एक शिकायत देकर ई-ऑटो रिक्शा का सामान एजेंसी में चोरी होने व क्षति पहुँचाए जाने पर कार्रवाई की माँग की है। पीडि़त का कहना था कि उन्होंने ई-ऑटो फाइनेंस कराया था। वारंटी अवधि में ही चेचिस टूट गयी थी जिसे कंपनी में बदलवाने के लिए ई-रिक्शा एजेंसी ले गया था। वहाँ पर उसके रिक्शा के पाट्र््स चोरी कर बेच दिए गये हैं जिससे उसे नुकसान हुआ है। पीडि़त ने कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   20 Nov 2019 1:27 PM IST