- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जान से मारने की धमकी दे रहा सूदखोर...
जान से मारने की धमकी दे रहा सूदखोर - जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनसुनवाई के दौरान धोखाधड़ी के शिकार एक पीडि़त द्वारा आईजी भगवत सिंह चौहान को एक शिकायत देकर कार्रवाई की माँग की गई है। पीडि़त शारदा नगर श्यामला हिल्स कॉलोनी निवासी राजेश राजपूत ने शिकायत देकर बताया कि वह रेलवे में कुक थे और पत्नी के इलाज के िलए 1 लाख 70 हजार कर्ज लिया था। जो कि चुकता कर दिया था। कर्ज के बदले बतौर गारंटी दिए गये चैक बैंक में लगाकर 5 लाख निकालकर धोखाधड़ी की गई है। पीडि़त ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं जनसुनवाई में एसपी कार्यालय में कु. सिमरन कौर चीमा ने एक शिकायत देकर बताया कि उनके स्व. पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर एक कंपनी खोली गयी है तथा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लेन-देन किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर पीडि़ता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इसी तरह मझगवाँ निवासी रेखा चौधरी ने ससुराल पक्ष पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किए जाने व केरोसिन डालकर आग लगाकर मारने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है।
थाने में जब्त किया गृहस्थी का सामान - कंचनपुर शारदा नगर निवासी मनीषा मिश्रा पति तरूण मिश्रा ने शिकायत देकर बताया कि उन्होंने एक भूखंड क्रय कर मकान बनाया था। विगत दिनों मेरे घर में घुसकर मारपीट अभद्रता की गयी थी। थाने में शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस उनको संरक्षण दे रही है और मेरी पूरी गृहस्थी का सामान थाने में जब्त करके रखा गया है। पीडि़ता ने निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   6 Jan 2021 5:36 PM IST