वैकेंसी निकाली पर रिजल्ट से पहले परीक्षा रद्द , बेरोजगारों से वसूले 1.72 करोड़ !

वैकेंसी निकाली पर रिजल्ट से पहले परीक्षा रद्द , बेरोजगारों से वसूले 1.72 करोड़ !
पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने कराए 8 शहरों में एग्जाम, अब दबे चुपे आउट सोर्सिंग की तैयारी, रकम वापसी पर साध ली चुप्पी वैकेंसी निकाली पर रिजल्ट से पहले परीक्षा रद्द , बेरोजगारों से वसूले 1.72 करोड़ !

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने आईटीआई बेरोजगारों के लिए पॉवर प्लांट सहायकों की भर्ती निकाली, एमपी ऑनलाइन के जरिए 8 शहरों में परीक्षा भी हुई, लेकिन परिणाम आने से पहले ही परीक्षा रद््द कर दी गई। हैरानी वाली बात यह है कि बेरोजगारों को रोजगार तो मिला नहीं, बल्कि एग्जाम फीस के माध्यम से 1.72 करोड़ की चपत जरूर लग गई। हालाँकि उम्मीदवार रकम वापसी की आस लगाए बैठे हैं लेकिन इसके आसार कम ही हैं। विद्युत उत्पादन कंपनी ने तकरीबन दो साल पहले आईटीआई पास आवेदकों से आवेदन माँगे। इसके लिए कंपनी को कुल 19,827 आवेदन प्राप्त हुए। हालाँकि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल 11,861 आवेदक शामिल हो पाए। बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क के रूप में   1,72,50,400 रुपए जुटाए गए। परीक्षा एमपी ऑनलाइन के द्वारा आयोजित की गई जिसके लिए उसे पोर्टल चार्जेस के रूप में 1,18,95,500  रुपये का भुगतान भी किया गया।
बोर्ड एक बातें अलग-अलग
भर्ती के लिए बाकायदा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से मंजूरी ली गई थी। मजेदार बात यह है कि अब यही रिक्त पदों को ठेका कर्मियों के रूप में भरा जाएगा, वह भी बीओडी के निर्देश पर..! इसके लिए भी मुख्य अभियंता की ओर से गोपनीय आदेश निकालकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए अब कलेक्टर रेट पर आउट सोर्स पर कर्मचारी रखे जाएँगे।
हर केंद्र पर कंपनी के अफसर
कंपनी प्रबंधन ने सभी 8 शहरों के हर एक परीक्षा केन्द्रों पर अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को  तैनात किया था जिसके लिए कंपनी पर लाखों रुपयों का भार भी आया। परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भी लगभग डेढ़ वर्ष तक नतीजे घोषित नहीं किए गए।  बेरोजगार युवकों को झटका उस वक्त लगा जब हाल ही में मुख्य अभियंता (एचआरएंडए) ने भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश निकाल दिया।

Created On :   25 Sept 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story