- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि में शीघ्र भरे जाएँगे रिक्त...
रादुविवि में शीघ्र भरे जाएँगे रिक्त पद, भवनों एवं संसाधनों के विकास हेतु मिलेंगे 5 करोड़
परिचर्चा में बोले प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आने वाले समय में रादुविवि एक नए कलेवर में नजर आएगा। विवि में रिक्त पद भरने सहित यहाँ के भवनों एवं संसाधनों के विकास हेतु 5 करोड़ की राशि शासन स्तर पर दी जाएगी। ये घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विश्वविद्यालय में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की। परिचर्चा का विषय "राष्ट्रीय शिक्षा नीति-विश्वविद्यालय में विकास की संभावनाएँ" था। विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक रोहाणी ने उच्च शिक्षामंत्री से निवेदन किया कि विश्वविद्यालय विकास की योजनाओं को शीघ्र मूर्तरूप प्रदान करने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक बैठकों का आयोजन किया जाए। परिचर्चा में कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, प्रो. शैलेष चौबे, कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. धीरेन्द्र पाठक, प्रो. अलका नायक आदि मौजूद रहे।
अध्यापक मंडल व छात्र संगठनों ने की मुलाकात
रादुविवि के अध्यापक मंडल के अध्यक्ष प्रो. भरत तिवारी, सचिव डॉ. लोकेश श्रीवास्तव ने उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर यूजीसी के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर्स की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करने की बात कही है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल रजक और करन तामसेतवार ने कोरोना काल के चलते अंतिम वर्ष के जो छात्र परीक्षाएँ नहीं दे पाए उन्हें पुन: मौका देने की बात कही।
जिला स्तर पर वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव ऑफर लैटर वितरण का आयोजन - उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में महाकौशल कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिला स्तर वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव ऑफर लैटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर डॉ. अरुण शुक्ल डॉ. राजलक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ. ए.एल. महोबिया, डॉ. अखिलेश अयाची आदि मौजूद रहे।
Created On :   19 July 2021 2:21 PM IST