वैक्सीनेशन - टारगेट से 34 फीसदी कम लगे टीके - निजी अस्पतालों में टारगेट के सिर्फ 11 प्रतिशत लोग  पहुँचे

Vaccination - 34% less vaccines than target - Only 11% of target people reached private hospitals
वैक्सीनेशन - टारगेट से 34 फीसदी कम लगे टीके - निजी अस्पतालों में टारगेट के सिर्फ 11 प्रतिशत लोग  पहुँचे
वैक्सीनेशन - टारगेट से 34 फीसदी कम लगे टीके - निजी अस्पतालों में टारगेट के सिर्फ 11 प्रतिशत लोग  पहुँचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में रविवार से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण महोत्सव का पहला दिन फीका रहा। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद थी कि टारगेट को सौ फीसदी अचीव कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। लक्ष्य से 34 फीसदी कम टीके लगे। सबसे ज्यादा खराब स्थिति जबलपुर के 24 निजी अस्पतालों में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्रों की रही, जहाँ 2400 हितग्राहियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया, लेकिन मात्र 274 टीके लगे। यह टीकाकरण लक्ष्य का 11 प्रतिशत था। वहीं शासकीय अस्पतालों में 62 फीसदी के साथ 5441 हितग्राहियों ने टीका लगवाया। जिले में 199 केंद्रों पर 25 हजार हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 16002 लोगों ने ही टीका लगवाया। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।  
297 हितग्राहियों को लगी वैक्सीन *-  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर संगम कॉलोनी जबलपुर में जैन मंदिर कमेटी एवं जैन डॉक्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 अप्रैल को 250 और 11 अप्रैल  को 297 लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण हुआ। टीकाकरण मंगलवार तक चलेगा। 
 

Created On :   12 April 2021 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story