- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीकाकरण - 88 प्रतिशत हितग्राहियों...
टीकाकरण - 88 प्रतिशत हितग्राहियों ने लगवाई वैक्सीन : जिले में बनाए 112 केंद्र, 21 हजार 700 था लक्ष्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में बुधवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 19 हजार 102 हितग्राहियों ने वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 112 केंद्र बनाए गए थे, जहाँ 21 हजार 700 हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य था। लक्ष्य के मुकाबले 88 फीसदी टीके लगे। 18 प्लस कैटेगरी में लक्ष्य से ज्यादा 15 हजार 546 टीके लगे, जबकि टारगेट 13 हजार 600 था। इस कैटेगरी में 57 केंद्र बनाए गए थे।
विभिन्न शिविरों में लगे टीके
* नूतन मराठी स्कूल में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण केंट विधायक अशोक रोहाणी ने किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र जामदार, प्रदीप फाटक, मधुकर हिरस्कर, मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।
* शासकीय मिडिल शाला कछपुरा में वीर सावरकर वार्ड के पूर्व पार्षद संजय राठौड़ एवं पदमा फाउंडेशन जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टीकाकरण शिविर में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
* अखिल भारतीय युवा यादव महासभा द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन श्री गुरुनानक स्कूल, मढ़ाताल में हुआ। इस मौके पर विधायक संजय यादव, सचिन यादव मौजूद रहे। जबलपुर अध्यक्ष शशांक यादव के नेतृत्व में लगभग 250 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
Created On :   3 Jun 2021 4:38 PM IST