वैक्सीनेशन - स्कूलों को सौंपी कमान पर व्यवस्थाओं का नहीं रखा ध्यान

Vaccination - arrangements were not taken care of on the command assigned to schools
वैक्सीनेशन - स्कूलों को सौंपी कमान पर व्यवस्थाओं का नहीं रखा ध्यान
वैक्सीनेशन - स्कूलों को सौंपी कमान पर व्यवस्थाओं का नहीं रखा ध्यान

विद्यालयों में लग रहा मेला, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन  व शिक्षा विभाग के बीच समन्वय न होने से अभिभावक हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क  जबलपुर । 
जिले भर के 70 स्कूलों में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसका मकसद विद्यार्थियों के परिवारों को वैक्सीनेट करना है। लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते वैक्सीन लगवाने पहुँच रहे अभिभावक परेशान हो रहे हैं, जिससे हंगामे की स्थिति निर्मित हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण गढ़ा बजरिया उमावि में देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग के बीच समन्वय की खासी कमी के चलते स्कूल का नजारा किसी मेले की भाँति नजर आया। मौके पर निरीक्षण के लिए स्कूल पहुँचे जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भी स्कूल के हालात देख दंग रह गए। स्कूल के एक ही कमरे में वैक्सीनेशन, स्लॉट बुकिंग कार्य चल रहा था। मौजूदा लोग भीड़ लगाए खड़े हुए थे, कुछ नाराज होकर लड़ाई-झगड़े पर उतारू थे। यही कारण रहा है कि डीईओ ने गढ़ा टीआई को सूचित कर व्यवस्थाएँ कराने की बात कही। साथ ही स्कूल प्राचार्य को स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए।
सराहनीय कार्य -   हर स्कूल में तीन शिक्षकों की ड्यूटी वैक्सीनेशन कार्य के दौरान लगाई गई है। इस दौरान शिक्षक सेंटर में आने वाले लोगों की समस्त जानकारियाँ जुटा रहे हैं। इसमें कितने विद्यार्थियों के अभिभावक हैं और विद्यार्थी किस स्कूल में अध्ययनरत है, परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं आदि समस्त जानकारियाँ ली जा रही हैं। 
 

Created On :   17 Jun 2021 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story